प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, 100 से अधिक घरों और 4 मस्जिदों में अवैध बिजली कनेक्शन पकड़े गए, 5 लाख रुपए का लगाया जुर्माना
संभल। उत्तर प्रदेश के संभल में एक अभियान के दौरान 100 से अधिक घरों और 4 मस्जिदों में अवैध बिजली कनेक्शन पकड़े गए। प्रशासन ने अब तक 1200 से ज्यादा मामले दर्ज कर 5 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। वहीं मोहल्ला कोटगर्वी स्थित मस्जिद के लाउडस्पीकर तेज आवाज से बजने पर इमाम को गिरफ्तार करते हुए 2 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है।
जानकारी के अनुसार मस्जिद क्षेत्र में दस्तावेजों के आधार पर सीमांकन किया जा रहा है। अवैध कब्जे हटाए जा रहे हैं। क्षेत्र की सफाई और पुराने कुएं को पुनर्जीवित करने का भी कार्य किया जा रहा है। जांच के दौरान बिजली चोरी के कई मामले सामने आए। डीएम ने बताया कि 15-20 घरों और मस्जिद में बिजली चोरी हो रही थी। एक मस्जिद में छापेमारी के दौरान 59 पंखे, एक फ्रिज, वॉशिंग मशीन और 25-30 लाइट प्वाइंट पाए गए। जांच में पाया गया कि वहां का मीटर बंद था। विद्युत विभाग के अधिकारी के अनुसार दीपा सराय और आसपास के इलाकों में बिजली चोरी के मामले पकड़े गए हैं। टीमारदास सराय, दीपा सराय, तुर्तिपुर इल्हा और हिंदूपुरा खेड़ा जैसे क्षेत्रों में अब पुलिस बल तैनात किया गया है। अब तक 1200 से अधिक बिजली चोरी के मामले दर्ज किए जा चुके हैं। पांच करोड़ रुपये से अधिक का जुर्माना लगाया गया है। कुछ स्थानों पर मस्जिद की मीनारों से बिजली आपूर्ति की जा रही थी। अवैध बिजली कनेक्शन से लाभ उठाने वालों पर उत्तर प्रदेश गैंगस्टर और असामाजिक गतिविधि (निवारण) अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी।