भिलाई के हॉकी खिलाड़ी महिला राष्ट्रीय हॉकी चैम्पियनशिप में एसपीएसबी का करेंगे प्रतिनिधित्व

भिलाई के हॉकी खिलाड़ी महिला राष्ट्रीय हॉकी चैम्पियनशिप में एसपीएसबी का  करेंगे प्रतिनिधित्व

भिलाई। दूसरी अंतर विभागीय सीनियर महिला राष्ट्रीय हॉकी चैम्पियनशिप-2022 का 23 से 30 मार्च के मध्य नेशनल स्टेडियम, नई दिल्ली में हॉकी इंडिया के तत्वावधान में आयोजन किया जा रहा है। स्टील प्लांट स्पोट्र्स बोर्ड की सीनियर महिला हॉकी टीम उक्त चैम्पियनशिप में भाग लेगी और रेलवे स्पोट्र्स प्रमोशन बोर्ड, भारतीय खेल प्राधिकरण, सशस्त्र सीमा बल, यूको बैंक महिला हॉकी अकादमी और अखिल भारतीय पुलिस खेल नियंत्रण बोर्ड के खिलाफ प्रतिस्पर्धा करेगी।
एसपीएसबी टीम के गठन के लिए चयन ट्रायल 16 मार्च  को पंत स्टेडियम में आयोजित किया गया था, जिसमें 18 खिलाडिय़ों को शॉर्टलिस्ट किया गया था और 17 से 20 मार्च  तक भिलाई में कोचिंग कैंप आयोजित किया गया था।
उक्त चैम्पियनशिप में एसपीएसबी का प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाडिय़ों में पूजा भट्ट, ममता भट्ट, काजल राठौर, देवश्री, अनुराधा, पायल, मनीषा धवल, शिवांगी, दीप्ति, पूजा, ज्योति, आरती कश्यप, मयूरी राय, करिश्मा, अनिमा, एकता, राधा नेगी और खुशबू शामिल हैं। टीम के कोच सुदर्शन सिंह, जो एनआईएस हॉकी कोच होने के साथ ही सेल के खेल सलाहकार है। इस टीम के प्रबंधक बीएसपी के सहायक प्रबंधक (कार्मिक) डेनिस क्रिस्टी है। बीएसपी के ईडी (पी एंड ए) के के सिंह, डीजीएम (एस, सी एंड सीए) सही राम जाखड़, सहायक प्रबंधक (एस, सी एंड सीए)  अभिजीत भौमिक ने चैम्पियनशिप में भाग लेने के लिए टीम को शुभकामनाएं दीं।
-------------------