गैंगवार के दौरान चाकूबाजी से दो युवकों की मौत
रायपुर। दलदल सिवनी क्षेत्र में बीती रात्रि गैंगवार के चलते दो युवकों की मौत हो गई, वहीं कुछ घायल हुए है। पुलिस द्वारा संदेह के आधार पर कुछ लोगों से पूछताछ की जा रही है। इस वारदात में मारे गए दोनों युवक मुंगेली जिले के रहने वाले बताए जा रहे हैं और दलदल सिवनी में किराए के मकान में रहकर रोजी मजदूरी का काम करते थे।
जानकारी के अनुसार सतनामी पारा मोहल्ले में युवकों का दो गुट आपस में भिड़ गया। चाकूबाजी और मारपीट के पुराने मामलों में शामिल लड़कों ने एक दूसरे को पीटा और चाकू से वार किए। इस हमले में जितेंद्र डहरिया और गोकुल निषाद नाम के युवक के पेट और सीने में चाकू से कई हमले किए गए। एक की अस्पताल में तो दूसरे की मौके पर ही मौत हो गई। इस संघर्ष के बाद कुछ घायल सड़क पर तो कुछ ने घर की चौखट पर गिर पड़े। सड़क पर जगह-जगह खून बिखरा हुआ था। क्षेत्र के रहवासियों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने संदेह के आधार पर कुछ युवकों को पकड़कर अपने साथ ले गई है। जिनसे घटना के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
सिविल लाइन सीएसपी विरेंद्र चतुवेर्दी से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार रात दलदल सिवनी हर्ष टावर के पास तालाब के किनारे गोकुल निषाद (22 वर्ष) और जितेंद्र ध्रुव (21 वर्ष) गोकुल नंदन साहू (25 वर्ष) बैठकर शराब पी रहे थे। इस दौरान पुराने झगड़ों को लेकर गोकुल नंदन साहू का गोकुल निषाद व जितेंद्र से विवाद हो गया। गुस्से में आकर गोकुल नंदन साहू ने अपने पास रखे चाकू से गोकुल निषाद और जितेंद्र ध्रुव पर ताबड़तोड़ वार कर दिया। इसके बाद इसके अन्य साथियों ने भी वहां पहुंचकर झगड़ा किया। गोकुल नंदन साहू इलाके का पुराना चाकूबाज व हिस्ट्रीशीटर है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।