हाइवा ने खड़ी बस को मारी ठोकर,2 पुलिसकर्मी समेत 7 लोग घायल, प्रधान आरक्षक की हालत नाजुक

हाइवा ने खड़ी बस को मारी ठोकर,2 पुलिसकर्मी समेत 7 लोग घायल, प्रधान आरक्षक की हालत नाजुक

महासमुंद। जिले में आज सुबह 10 बजे घोडारी एनएच 53 पर गम्भीर हादसा हो गया। जिसमें दो पुलिस कर्मी, दो राजस्व कर्मी व तीन यात्री घायल हो गए। एक को गंभीर हालत में रायपुर रिफर किया गया। दरअसल, शुक्रवार को सहायक शिक्षकों का विधानसभा घेराव था। जिसे लेकर पुलिस चाक-चौबंध थी। जिला प्रशासन के निर्देश पर जिला मुख्यालय से 12 किमी दूर एनएच 53 पर घोडारी ब्रिज के आगे पंडाल लगाकर राजस्व कर्मी, पुलिस अमला वाहन जांच कर रहा था। इसी दौरान सरायपाली से रायपुर जा रही रायल बस को रोका गया। इसकी जांच की जा रही थी, तभी पीछे से रेत भरे हाइवा ने बस को टक्कर मार दी। जिससे बस आगे बढ़ी और सामने खड़े व पंडाल में बैठे स्टाफ को रौंदते हुए दीवार से जा टकराई। घटना में वाहन का कांच टूटते से तीन यात्रियों को सामान्य चोट आई, जबकि दो राजस्व स्टाफ और दो पुलिस कर्मी घायल हो गए। इनमें एक प्रधान आरक्षक एस भारद्वाज की स्थिति नाजुक होने के कारण रायपुर रिफर किया गया है। जबकि शेष का उपचार जिला अस्पताल में जारी है। बताया गया है कि भारद्वाज के पैर व सिर पर चोट है। वहीं घटना में आरोपित हाइवा चालक के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है। घटना के बाद भीड़ का लाभ उठाकर हाइवा चालक भाग निकला। वाहन जांच के लिए जिस जगह पर पंडाल लगाया गया था वह घुमावदार है। कोतवाली पुलिस ने मामला विवेचना में लिया है।