भट्ठी थाना परिसर से लोहा चुराने वाले दो आरोपी वाहन सहित गिरफ्तार
भिलाई। थाना भिलाई भट्ठी ने थाना परिसर में रखे लोहे को चोरी करने वाले दो लोहा चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। आरोपियों के कब्जे से 60 हजार रुपए मूल्य के 2 टन वजनी लोहा और 2 लाख रुपए मूल्य के बोलेरो पीकप वाहन को जब्त किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों में विजय चन्द्राकर पिता स्व. रमेश चन्द्राकर निवासी कैम्प-2 श्याम नगर यादव मोहल्ला भिलाई तथा लिलेश कुमार दास पिता अंकल्हा दास निवासी कैम्प-2 शारदा पारा, भैरव बस्ती, नंदा किराना स्टोर्स के पास भिलाई को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ थाना भिलाई भट्ठी द्वारा धारा 457, 380, 34 के तहत कार्रवाई करते हुए न्यायीक रिमांड पर भेज दिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार थाना भिलाई भट्टी परिसर में पीछे की ओर दक्षिण पूर्व दिशा की विभिन्न अपराधों में जब्त लोहा का टुकड़ा, हैमर, प्लेट रखा हुआ था। उक्त जब्तशुदा लोहा का टुकड़ा, हैमर, प्लेट को किसी अज्ञात चोर ने 22-23 मई की दरम्यानी रात में चोरी कर ले गया था। इसकी जानकारी होते ही तत्काल आसपास के क्षेत्रों में पुलिस पेट्रोलिंग की मदद से पता तलाश किया जा रहा था। इस दौरान पुलिस को सूचना मिली की बैकुण्ठ धाम क्षेत्र भिलाई में एक पीकप वाहन में 2 व्यक्तियों द्वारा लोहे के सामान को बेचने हेतु ग्राहक की तलाश किया जा रहा है। उक्त सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर पीकअप वाहन क्रमाक सीजी 07 बीएस 3058 सहित 2 व्यक्तियों को पकड़ा गया, जिनसे नाम पूछने पर अपना नाम विजय चन्द्राकर पिता स्व. रमेश चन्द्राकर पता केम्प 02 श्याम नगर, यादव मोहल्ला एवं लिलेश कुमार दास पिता अंकल्हा दास पता कैम्प 02, शारदा पारा, भैरव बस्ती, नंदा किराना स्टोर्स के पास भिलाई के निवासी होना बताया। पूछताछ में आरोपियों ने वाहन पीकप के माध्यम से थाना भिलाई भट्टी परिसर के पीछे में रखे लोहा का टुकड़ा, हैमर, प्लेट को चोरी करना स्वीकार किया। इस कार्रवाई में निरीक्षक कृष्ण कुमार कुशवाहा, प्रधान आरक्षक पुरूषोत्तम साहू, आरक्षक डिकेश बंछोर की उल्लेखनीय भूमिका रही ।