पकड़ा गया नशे का सौदागर, पेंट के बेज से मिला 74 पुडिय़ा ब्राउन शुगर

पकड़ा गया नशे का सौदागर, पेंट के बेज से मिला 74 पुडिय़ा ब्राउन शुगर

भिलाई। छावनी थाना पुलिस ने 8.380 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ एक नशे के सौदागर को पकडऩे में सफलता पाई है। जब्त ब्राउन शुगर की कीमत 18500 रुपए बताई जाती है। एसीसीयू एवं थाना छावनी टीम की ने कार्रवाई करते हुए आरोपी  रूपेश कुमार मेश्राम पिता स्व. राजेश मेश्राम निवासी संतराबाड़ी श्री शिवम मॉल के पीछे दुर्ग   को पकड़ा है। आरोपी के खिलाफ धारा 22, 27 (ए) व 8 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। 
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि 14 मई रात्रि 10.10 बजे सी मार्ट के बगल में प्रोजेक्ट आटो मोबाइल के टूटे हुये मकान में हरा रंग का शर्ट, सफेद जींस पहना एवं फ्रेंच कट दाड़ी रखा एक व्यक्ति ब्राउन शुगर बेच रहा है। सूचना मिलते ही एसीसीयू एवं थाना छावनी की संयुक्त टीम द्वारा थाना छावनी क्षेत्र में सी मार्ट, के बगल में प्रोजेक्ट आटो मोबाईल के टूटे हुये मकान के पास एक व्यक्ति को घेराबंदी कर पकड़ा गया। पूछताछ पर अपना नाम रूपेश कुमार मेश्राम पिता स्व राजेश मेश्राम, निवासी संतरावाड़ी श्री शिवम मॉल के पीछे, दुर्ग का रहने वाला बताया। तलाशी लेने पर उसके जींस पैंट की दाहिने जेब से 38 पुडिया एवं बांये जेब से 36 पुडिय़ा नशीली मादक पदार्थ जैसा मिला। खोलकर देखने पर ब्राउन शुगर मिला।
इस कार्रवाई में थाना छावनी से उनि नरेश सार्वा, सउनि उदय शंकर झा एवं एसीसीयू से सउनि शमित मिश्रा, प्र. आर. सत्येन्द्र मंडरिया, नितीन सिंह, रिंकु सोनी, भावेश पटेल, अरविंद मिश्रा, अमित दुबे एवं की भूमिका सराहनीय रही।