ट्रांसपोर्टर को मिली जान से मारने की धमकी भरा पत्र

ट्रांसपोर्टर को मिली जान से मारने की धमकी भरा पत्र

भिलाई। हैवी ट्रांसपोर्ट कंपनी के संचालक इंदरजीत सिंह को धमकी भरा पत्र भेज कर किसी ने जान से मारने की धमकी दी है। ट्रांसपोर्टर ने इसकी शिकायत दुर्ग एसपी डाॅ. अभिषेक पल्लव से की है। तत्पश्चात भिलाई 3 थाने में धारा 507 के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया गया है। सुरक्षा के लिए दो जवान की तैनाती भी की गई है।

मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को सूर्य विहार निवासी इंदरजीत की शिकायत पर केस दर्ज किया गया है। 3 जनवरी को इंदरजीत के हथखोज स्थित आफिस के पते पर पत्र मिला है। पत्र में भेजने वाले का नाम पता नहीं लिखा है। मामले में पुलिस से सुरक्षा भी मांगी। इसके बाद दो जवानों की तैनाती की गई है। इंदरजीत के अनुसार उनका ऑफिस 48/ए ट्रांसपोर्ट नगर हथखोज में हैI वर्तमान में वो सूर्या विहार फेस 2 बी/25 चौकी स्मृतिनगर टीआई माल के पीछे रहते हैं। ट्रांसपोर्ट बिसनेस के मामले को लेकर उनका कुछ दिन पहले भूपेंद्र ट्रांसपोर्ट के संचालक भूपेंद्र यादव से विवाद हुआ था। भूपेंद्र यादव ने भट्ठी थाने में कुछ महीने पहले इंदरजीत उर्फ छोटू के खिलाफ उनका काम छीनने और मारपीट करने की शिकायत भी की थी। इसके बाद इंदरजीत ने भी काउंटर केस दर्ज कराया था। धमकी भरे पत्र के बाद ऐहतियातन उन्होंने पुलिस को खबर की है।