अवैध रेत खनन में लगे 6 हाईवा जब्त, ग्रामीणों ने अफसरों पर लगाया मिली भगत का आरोप

अवैध रेत खनन में लगे 6 हाईवा जब्त, ग्रामीणों ने अफसरों पर लगाया मिली भगत का आरोप

धमतरी। नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के निर्देशानुसार रेत खदानों में 15 अक्टूबर तक रेत निकाला जाना प्रतिबंधित है। जिला प्रशासन के आदेश भी हैं लेकिन अवैध निकासी बदस्तूर जारी है। इसमें राजनेताओं, अफसराें और माफिया की मिलीभगत की भी आशंका है। जानकारी के मुताबिक महानदी किनारे स्थित सेलदीप में अवैध रेत खनन चल रहा था। जिसकी सूचना कोलियारी-खरेंगा-दर्री जर्जर सड़क संघर्ष समिति के पदाधिकारियाें को मिली। उन्होंने ग्रामीणों के साथ मिलकर करीब 60 हाईवा पकड़े। हंगामे के बाद अफसराें ने 6 हाईवा जब्त जब्त किए। समिति के लाेगाें ने बाकी 54 गाड़ियों को अफसरों द्वारा छाेड़ने का आराेप लगाया है जबकि खनिज निरीक्षक ने कार्रवाई से पहले भागने की बात कही। 6 गाड़ियां जब्त कर पंचनामा की कार्रवाई की। सभी गाड़ियों को बिरेझर चौकी परिसर में रखा गया है।