कुरकुरे खाने को लेकर दो भाइयों में विवाद के बाद 10 वर्षीय किशोर ने लगाया फांसी
सरगुजा। एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जिसमें दो भाइयों की कुरकुरे खाने को लेकर विवाद के बाद बड़े भाई ने फांसी लगाकर जान दे दी। पुलिस के मुताबिक दोनों नाबालिक भाइयों ने कुरकुरे के पैकेट लिए थे, जिसे बड़े भाई ने पूरा खा लिया और छोटे भाई को नहीं दिया. इससे छोटा भाई रोने लगा. इस बात से डरे नाबालिग ने घर से कुछ दूर जाकर रतनजोत के पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है.मामला लखनपुर थाना क्षेत्र का है.
जानकारी के अनुसार जिले में 10 साल के एक नाबालिग ने पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. मृतक बालक का कुरकुरे खाने को लेकर अपने छोटे भाई से झगड़ा हुआ. लेकिन बड़े भाई ने छोटे भाई को कुरकुरे खाने को नहीं दिया था. जिसके बाद परिजनों के भय से बड़े भाई ने आत्महत्या कर ली. पुलिस ने बताया कि कुन्नी चौकी के दर्रीपारा गांव में 10 वर्षीय रोहित सिंह का उसके 8 वर्षीय छोटे भाई से शनिवार को कुरकुरे खाने की बात को लेकर विवाद हो गया. इसी बीच रोहित ने छोटे भाई को गुस्से में थप्पड़ मार दिया. इस विवाद के बाद रोहित को लगा कि उसका छोटा भाई माता-पिता से शिकायत कर देगा और उसे डांट पड़ेगा. जिसकी डर से रोहित ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.