BBS के निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में उमड़ा जनसैलाब

BBS के निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में उमड़ा जनसैलाब

भिलाई। भिलाई बंगाली समाज (बीबीएस) द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन 25 फरवरी रविवार को शासकीय प्राथमिक शाला स्टेशन मरोदा क्रमांक 2 में सुबह 10:30 बजे से शाम 5 बजे तक किया गया। 
शिविर में करीब 500 लोगों का निःशुल्क जांच कर उन्हें दवाई दी गई। शिविर में सभी प्रकार के बीमारियों की जांच की गई। सबसे ज्यादा बच्चों की भीड़ देखी गई जो सिकल सेल और खून जांच के लिए पहुंचे थे। साई नेत्रालय द्वारा आंख के मरीजों को निःशुल्क चश्मों का वितरण किया गया। शिविर में स्पर्श हॉस्पिटल सुपेला, शंकराचार्य हॉस्पिटल जुनवानी, साई नेत्रालय सुपेला, विपिन अरोड़ा डेंटल क्लिनिक रिसाली, इमेजेस डायग्नोस्टिक पैथोलॉजी नेहरू नगर और दुर्ग जिला हॉस्पिटल के अनुभवी डॉक्टर और स्टाफ ने अपनी सेवाएं दी।
 शिविर के अंत में सभी डॉक्टरों और स्टाफ नर्स का सम्मान किया गया।इस दौरान विशेष रूप से रिसाली निगम के एमआईसी मेंबर अनूप डे, वार्ड 20 के पार्षद चंद्र प्रकाश सिंह सहित भिलाई बंगाली समाज के सभी पदाधिकारी मौजूद थे।