तेलंगाना में बंधक बनाए गए छत्तीसगढ़ के 15 मजदूर और 10 बच्चों को छुड़ाया गया

तेलंगाना में बंधक बनाए गए छत्तीसगढ़ के 15 मजदूर और 10 बच्चों को छुड़ाया गया

गरियाबंद । विकासखंड देवभोग अंतर्गत ग्राम दरलीपारा के 15 श्रमिको एवं 10 बच्चे सहित कुल 25 लोगों को तेलंगाना राज्य के ईंट भट्ठे से मुक्त कराकर सकुशल जिला लाया है।

श्रम पदाधिकारी गरियाबंद ने बताया कि तेलंगाना राज्य के एमएमएस, टीएनआर ईट भट्ठा मालिक किशोर बाबू, ग्राम कोईलागुडेम,जिला - यदाद्रीभुवनागिरी के द्वारा गरियाबंद के श्रमिकों को बंधक बनाकर कार्य कराये जाने संबंधी सूचना श्रमिको के परिजनो से प्राप्त हुई थी।

परिजनों द्वारा 19 फरवरी को कार्यालय श्रम पदाधिकारी जिला गरियाबंद में स्वयं उपस्थित होकर आवेदन प्रस्तुत कर अपने परिवार को सकुशल गृह ग्राम लाने के लिए निवेदन किया गया था।

उक्त संबंध में त्वरित कार्यवाही किये जाने रामनाथ श्रम पदाधिकारी, जिला- यदाद्रिभुवनागिरी (तेलंगाना) को दूरभाष के माध्यम से संपर्क कर, जिला गरियाबंद के निवासी जिन्हे श्रमिक कार्य के लिए ग्राम कोईलागुडेम, जिला - यदाद्रीभुवनागिरी लाया गया था, उक्त श्रमिको को अवमुक्त किये जाने का अनुरोध किया गया।

जिसके परिपालन में यदाद्रिभुवनागिरी जिला प्रशासन के सहयोग से ईट भट्ठे में कार्यरत सभी 15 श्रमिको एवं 10 बच्चे सहित कुल 25 व्यक्तियों को जिला गरियाबंद निवासी होने का पहचान एवं पुष्टि किया जाकर तत्काल कार्यावाहीकरते हुए 20 फरवरी को रात्रि में ट्रेन के माध्यम से गृह ग्राम/जिला के लिए रवाना कियागया। सभी श्रमिक 21 फरवरी को रायपुर सकुशल पहचे।