हत्या के मामले में 18 साल से दुबई के जेल में कैद 2 भारतीय पहुंचे हिन्दुस्तान
नई दिल्ली। 2006 में, दुबई में एक नेपाली नागरिक की हत्या के मामले में 6 तेलंगाना एनआरआई को दोषी पाया गया था. खाड़ी देशों में सख्त कानून लागू हैं. बहुत से लोग अपराध करने के कारण जेल की सज़ा काट रहे हैं. शिवरात्रि मल्लेशम और शिवरात्रि रवि, राजन्ना सिरिसिला जिले के नामपल्ली वेंकट और डुंडीगल लक्ष्मण नामक भाई और जगित्याला जिले के शिवरात्रि हनमंत को हत्या के मामले में दोषी पाया गया था.
शिवरात्रि मल्लेशम और रवि को मंगलवार को रिलीज किया गया. 2006 में, दुबई में एक नेपाली नागरिक की हत्या के मामले में छह तेलंगाना एनआरआई को दोषी पाया गया था. जगित्याला जिले के सैयद करीम को 10 साल की जेल हुई थी सजा के बाद उन्हें रिहा कर दिया गया और भारत भेज दिया गया. डूंडला लक्ष्मण को पांच माह पहले रिहा कर घर भेज दिया गया था. नेपाल में पीड़ित परिवार द्वारा एक दशक पहले दीया नामक इस्लामी कानून के तहत उन्हें माफी दिए जाने के बावजूद तेलंगानावादी कुछ कानूनी कारणों से जेल में बंद हैं.