चार साल की बच्ची को लेकर ड्राइवर फरार, पुलिस की नाकाबंदी में पकड़ा गया

चार साल की बच्ची को लेकर ड्राइवर फरार, पुलिस की नाकाबंदी में पकड़ा गया

जांजगीर–चांपा। सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के सलिहाघाट में एक महिला की चार साल की बेटी को लेकर कार ड्राइवर के फरार होने से इलाके में चिंता फैल गई। पुलिस ने तुरंत सभी थानों को अलर्ट किया और नाकाबंदी शुरू की। कुछ ही घंटों में ड्राइवर रवि पटेल को पकड़ लिया गया और बच्ची को सुरक्षित बरामद कर लिया गया।

बिलासपुर के राजकिशोर नगर की रहने वाली सत्यवती सूर्यवंशी अपनी बेटी निधियाना सूर्यवंशी के साथ कार से सरसीवां गई थीं। कार चला रहा था रवि पटेल, निवासी रतनपुर खुटाघाट। वापसी में सत्यवती सब्जी लेने उतरीं और बच्ची को मोबाइल देकर कार में बैठा रहने दिया। इसी दौरान ड्राइवर बच्ची को कार सहित लेकर भाग गया।

घटना की जानकारी मिलते ही भटगांव थाना पुलिस ने बम्हनीडीह, नवागढ़, शिवरीनारायण, चाम्पा, हथनेवरा और सारागांव थानों को अलर्ट किया। जांजगीर जिले की बिर्रा पुलिस ने भी नाकाबंदी शुरू कर दी। बिर्रा नाके पर सफेद डिजायर कार को रोका गया और पूछताछ में ड्राइवर रवि पटेल पकड़ लिया गया। बच्ची कार से सकुशल मिल गई। उसकी हालत पूरी तरह ठीक है। भटगांव थाना प्रभारी राजेश चंद्रवंशी ने बताया कि महिला की शिकायत और ड्राइवर की लोकेशन के आधार पर खोज शुरू की गई। जांजगीर पुलिस की मदद से आरोपी को हिरासत में लिया गया। बच्ची को सुरक्षित परिवार को सौंपने की प्रक्रिया चल रही है।