राजनांदगांव में किसान ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में सराफा व्यापारियों पर प्रताड़ना का आरोप; छह दिन बाद भी कार्रवाई नहीं

राजनांदगांव में किसान ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में सराफा व्यापारियों पर प्रताड़ना का आरोप; छह दिन बाद भी कार्रवाई नहीं

राजनांदगांव। जिले में एक किसान की मौत ने कई गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। सुरगी चौकी क्षेत्र में 19 नवंबर की सुबह 49 वर्षीय रामखिलावन साहू का शव सिंघोला धान खरीदी केंद्र के पास एक पेड़ से लटका मिला। पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें राजनांदगांव के सराफा व्यापारी और आढ़तिया उमेश पालीवाल और रमेश पालीवाल के नाम लिखे गए हैं।

परिवार के अनुसार, रामखिलावन ने इन दोनों से कुछ रकम उधार ली थी। आरोप है कि उनसे 5 प्रतिशत तक का भारी ब्याज वसूला जा रहा था और लगातार मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था। परिजनों ने कहा कि इसी दबाव में आकर उन्होंने यह कदम उठाया।

रामखिलावन साहू संबलपुर (सिंघोला) के रहने वाले थे और कृषि उपज मंडी में धान की खरीदी-बिक्री का काम करते थे। परिवार का कहना है कि वे मेहनती किसान-व्यापारी थे, लेकिन बढ़ते आर्थिक दबाव और प्रताड़ना ने उन्हें तोड़ दिया। 

घटना को छह दिन बीत चुके हैं, लेकिन अभी तक किसी तरह की ठोस कार्रवाई नहीं हुई। इसी वजह से परिजन पुलिस से नाराज हैं और सवाल उठा रहे हैं कि आखिर कब तक जांच आगे बढ़ेगी और जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई होगी। पुलिस का कहना है कि सुसाइड नोट को जब्त कर लिया गया है और मामले की जांच जारी है। लेकिन गांव में माहौल भारी है और लोग न्याय की मांग कर रहे हैं।