पाइपलाइन लिकेज और फिल्टर प्लांट सफाई का महापौर अल्का बाघमार ने किया निरीक्षण, देर रात चला मरम्मत कार्य

पाइपलाइन लिकेज और फिल्टर प्लांट सफाई का महापौर अल्का बाघमार ने किया निरीक्षण, देर रात चला मरम्मत कार्य

दुर्ग। शहर की पानी सप्लाई प्रभावित करने वाली बड़ी समस्या का समाधान मंगलवार देर रात तक किया गया। मालवीय नगर शंकर नाले के पास मुख्य पाइपलाइन में लिकेज होने से पानी आपूर्ति बाधित हो रही थी। नगर निगम के जल गृह विभाग ने शटडाउन लेकर मरम्मत कार्य किया, जो देर रात तक चला। इसी दौरान 24 एमएलडी फिल्टर प्लांट के रॉ वाटर स्टोरेज टैंक की सफाई और बोरसी टंकी की पाइपलाइन मरम्मत भी की गई।

मरम्मत और सफाई कार्य का निरीक्षण खुद महापौर अल्का बाघमार ने मौके पर पहुंचकर किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शहर की पानी आपूर्ति जल्द से जल्द सामान्य की जाए और जहां भी पाइपलाइन लीक है, वहां सुधार कार्य प्राथमिकता से हो। इस मौके पर जलगृह विभाग प्रभारी लीना दिनेश देवांगन, वित्त प्रभारी नरेंद्र बंजारे, लोककर्म प्रभारी देवनारायण चंद्राकर, स्वास्थ्य प्रभारी नीलेश अग्रवाल, पार्षद सावित्री दमाहे, उप अभियंता विनोद मांझी और निरीक्षक नारायण ठाकुर मौजूद थे। नगर निगम ने बताया कि 3 सितंबर की सुबह से पानी की सप्लाई शुरू हो जाएगी और शाम तक जलप्रदाय पूरी तरह सामान्य कर दिया जाएगा।