ट्रेन में सीट को लेकर भिड़ीं दो महिलाएं, एक का सिर फोड़ा, अस्पताल में भर्ती

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में चल रही रायगढ़-बिलासपुर लोकल ट्रेन (गाड़ी संख्या 68737) में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब सीट को लेकर दो महिला यात्रियों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि मारपीट में एक महिला बुरी तरह घायल हो गई। महिला को गंभीर चोट लगने के बाद बिलासपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार, घटना 19 जुलाई को हुई। शिकायतकर्ता युवरानी सिंह ठाकुर (42 वर्ष), निवासी चांपा रेलवे स्टेशन, गणेश होटल के पास, ट्रेन में यात्रा कर रही थीं। इसी दौरान उनकी सहयात्री अनन्या गुरु (30 वर्ष), निवासी रायगढ़, से सीट पर बैठने को लेकर बहस शुरू हो गई। बहस ने देखते ही देखते उग्र रूप ले लिया और दोनों के बीच मारपीट शुरू हो गई। बिलासपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के पहुंचते ही रेलवे सुरक्षा बल (RPF) और शासकीय रेलवे पुलिस (GRP) ने रेल मदद शिकायत संख्या 2025071906865 के आधार पर तुरंत कार्रवाई की। युवरानी सिंह ठाकुर के चेहरे और सिर पर चोट के गंभीर निशान पाए गए, जिसके बाद उन्हें तत्काल एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ GRP थाने में शिकायत दर्ज कराई है। मामले की जांच जारी है। रेल प्रशासन ने यात्रियों से संयम बनाए रखने और विवाद की स्थिति में तत्काल रेल मदद हेल्पलाइन पर संपर्क करने की अपील की है।