ट्रैफिक मैन को सलाम! महेश मिश्रा को मिलेगा राष्ट्रपति पदक, खुद के दम पर रचा इतिहास

ट्रैफिक मैन को सलाम! महेश मिश्रा को मिलेगा राष्ट्रपति पदक, खुद के दम पर रचा इतिहास

बैकुंठपुर | छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले से गौरव की खबर! नगर सेना में नायक पद पर कार्यरत महेश मिश्रा को 15 अगस्त 2025 को रायपुर में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में राष्ट्रपति पदक से सम्मानित किया जाएगा। उन्हें यह सम्मान मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के हाथों मिलेगा। इसके साथ ही उन्हें आउट ऑफ टर्न प्रमोशन का भी लाभ मिलेगा। इस साल छत्तीसगढ़ नगर सेना से सिर्फ एकमात्र नायक का चयन इस प्रतिष्ठित पुरस्कार के लिए हुआ है — और वो हैं महेश मिश्रा

'ट्रैफिक मैन' के नाम से प्रसिद्ध

पिछले 18 वर्षों से सेवा में समर्पित महेश मिश्रा सिर्फ ड्यूटी तक सीमित नहीं रहे, बल्कि उन्होंने जनजागरूकता के क्षेत्र में भी बेमिसाल काम किया है।

  • 500 से ज्यादा ट्रैफिक जागरूकता कैंप उन्होंने अपने खर्च पर स्कूल-कॉलेजों में लगाए।

  • अब तक लगभग 4 लाख लोगों को ट्रैफिक का पाठ पढ़ा चुके हैं।

  • सड़क के गड्ढों को भरना हो या वाहन चालकों को नि:शुल्क चश्मा वितरण, महेश मिश्रा समाजसेवा में हमेशा आगे रहते हैं।

शिक्षा में भी मिशाल

महेश मिश्रा ने संस्कृत, राजनीति विज्ञान और समाजशास्त्र विषयों में स्नातकोत्तर गोल्ड मेडल प्राप्त किया है।
वे फिलहाल पीएचडी स्कॉलर हैं और उनका शोध विषय है — “यातायात नियमों के परिपालन संबंधी जागरूकता: कोरिया जिले के विशेष परिप्रेक्ष्य में” साल 2022 में इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में भी उनका नाम दर्ज हो चुका है।

नायक नहीं, प्रेरणा हैं महेश मिश्रा

महेश मिश्रा न सिर्फ एक कर्मठ जवान, बल्कि एक समाजसेवी, शिक्षक, और जागरूकता के योद्धा हैं। उनकी यह उपलब्धि न सिर्फ कोरिया जिले बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ के लिए गर्व की बात है।