नक्सली की वेशभूषा में लूट करने वाला फरार आरोपी बिहार से गिरफ्तार, भरमार बंदूक बरामद

बलरामपुर में नक्सली वेश में लूट की वारदात को अंजाम देने वाले फरार आरोपी आगय साय को पुलिस ने बिहार से गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से भरमार बंदूक जब्त, कई थानों में दर्ज हैं केस।

नक्सली की वेशभूषा में लूट करने वाला फरार आरोपी बिहार से गिरफ्तार, भरमार बंदूक बरामद

बलरामपुर, छत्तीसगढ़। नक्सली की वेशभूषा में लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार चल रहे आरोपी आगय साय को पुलिस ने बिहार के रोहतास जिले से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसके कब्जे से एक भरमार बंदूक भी बरामद की है। आरोपी ने वर्ष 2022 में बलरामपुर जिले के मानपुर क्षेत्र में सुनियोजित लूट की घटना को अंजाम दिया था।

एसपी वैभव बैंकर ने जानकारी देते हुए बताया कि 13 जनवरी 2022 को आगय साय ने अपने साथियों के साथ मिलकर सोने-चांदी के जेवरात और नगदी की लूट की थी। इस मामले में पहले ही 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है, लेकिन आगय साय घटना के बाद से फरार था। पुलिस के अनुसार, आरोपी अपनी पहचान छुपाकर अलग-अलग स्थानों में छुपकर रह रहा था। आखिरकार चलगली पुलिस ने तकनीकी निगरानी और सूचनाओं के आधार पर उसे बिहार से गिरफ्तार किया। पुलिस ने उसके पास से एक देसी भरमार बंदूक भी बरामद की है, जिससे उसके आपराधिक मंसूबों की पुष्टि होती है। आगय साय के खिलाफ बलरामपुर जिले के कुसमी, रामचंद्रपुर और रघुनाथनगर थानों में भी आपराधिक मामले दर्ज हैं, वहीं सूरजपुर जिले के चांदनी बिहारपुर थाने में भी वह वांछित है। पुलिस अब आरोपी से पूछताछ कर अन्य मामलों और उसके नेटवर्क की जानकारी जुटा रही है।