नगर निगम द्वारा खोदे गए गड्ढे में गिरने से एक मासूम की मौत, धरने पर बैठे परिजन, अधिकारी और ठेकेदार को नोटिस जारी
डिप्टी सीएम ने कहा, जांच रिपोर्ट आने के बाद दोषियों पर की जाएगी कार्रवाई

रायपुर। गुलमोहर पार्क में रविवार को निगम के खोदे गए गड्ढे में तीन बच्चे गिर गए। इसमें 7 साल के दिव्यांश की मौत हो गई है। सोमवार को बच्चे के शव का अंतिम संस्कार किया गया। 12 घंटे बीत जाने के बाद भी मामले में कार्रवाई नहीं होने पर आक्रोशित लोग धरने पर बैठ गए। वहीं मृत बच्चे के पिता की हालत खराब है। बता दें कि दिव्यांश अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। इस घटना के बाद से परिजन को रो-रोकर बुरा हाल है। 2015 में शादी के तीन साल बाद मन्नत और पूजा पाठ के बाद दिव्यांश पैदा हुआ था।
इस घटना के बाद नगर निगम आयुक्त विश्वदीप ने नगर निगम जोन 7 के जोन कमिश्नर हितेंद्र यादव, कार्यपालन अभियंता अतुल चोपड़ा, प्रभारी सहायक अभियंता आशीष श्रीवास्तव, उप अभियंता हिमांशु चंद्राकर, जल कार्य ठेकेदार कमल रात्रे को 24 घंटे के भीतर लिखित स्पष्टीकरण देने का आदेश दिया गया है।इसके अलावा जोन 7 के जोन कमिश्नर, कार्यपालन अभियंता, सहायक अभियंता योगेश यादव, उप अभियंता अंकिता अग्रवाल और संबंधित ठेकेदार मेसर्स मधुसूदन अग्रवाल को कारण बताओ नोटिस जारी कर लिखित स्पष्टीकरण मांगा है।
डिप्टी सीएम अरुण साव ने मासूम की मौत पर दुख जताया है. उन्होंने घटना को बताया दुर्भाग्य जनक बताते हुए मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया है. साथ ही घटना की पुनरावृत्ति से बचने दिशा निर्देश जारी करने की बात कही है. एक जाँच कमिटी बनाई जाएगी , जाँच के आधार पर दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई होगी.