गबलूज कैफे: भिलाई में पहली बार हाइजीनिक बर्गर, पैराकोटा स्वीट्स से लेकर और भी बहुत कुछ, देखें VIDEO

भिलाई। गत दिनों भिलाई के जुनवानी रोड पर गबलूज कैफे का उद्घाटन किया गया। बताया जाता है कि यह भिलाई का एक मात्र ऐसा कैफे हैं जहां हाइजीनिक बर्गर, पैराकोटा स्वीट्स से लेकर एक से बढ़कर एक खाने पीने का आईटम मौजूद है। स्वादिष्ट भोजन और इंटीरियर आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है। तो फिर देर किस बात की। परिवार और दोस्तों के साथ गबलूज जाए और लें स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद।