हैजा से महिला की मौत, उल्टी-दस्त से दो दर्जन लोग पीड़ित, मरीजों से मिले विधायक ललित चन्द्राकर
भिलाई। रिसाली नगर निगम के वार्ड 39 पुरैना में हैजा मरिजों का मिलना लगातार जारी है। करीब दो दर्जन लोग हैसा से पीड़ित है। आज गुरुवार को 3 नए मरीज मिले हैं। वहीं दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चन्द्राकर ने मरीजों से मुलाकात कर उनका हाल चाल जाना। बता दें कि हैजा के कारण 39 वर्षीय लक्ष्मी चन्द्राकर की मौत हो गई है।
गुरुवार को पुरैना वार्ड 39 जागृति चौक में स्वास्थ्य विभाग ने पुनः डोर टू डोर सर्वेक्षण कार्य कराया। कुल 03 नये उल्टी दस्त के मरीज मिले हैं। कल रात दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के विधायक ललित चंद्राकर ने पुरैना का दौरा कर उल्टी दस्त से मृत्यु हुए परिजनों से भेंटकर हाल पूछा। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पुरैना अस्पताल में भर्ती मरीजों से उपचार संबंधित जानकारी प्राप्त कर चिकित्सको को बेहतर चिकित्सा व्यवस्था बनाकर सेवाएं प्रदान करने निर्देश दिए। वहीं लोगों से सर्तकता बरतने की बात कही।
इधर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज दानी, खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. भुनेश्वर कठौतिया के नेतृत्व में शहरी बीई ईटीओ सैय्यद असलम और उनकी टीम ने समुदाय स्तर पर उल्टी दस्त प्रबंधन रोकथाम हेतु बैठक लेकर जागरूकता अभियान चलाया। प्रत्येक को शौच के बाद और खाना खाने से पहले साबुन से हाथ धोने सहित व्यक्तिगत स्वच्छता के महत्व को समझाया। महिलाओं को खाना बनाने से पहले भी हाथ साबुन से धोने तथा फल सब्जियां को साफ पानी में धोकर उपयोग करने की विधि बताई घरेलू ओआरएस बनाने की विधि तथा शरीर में पानी की कमी निर्जलीकरण रोकने के उपाय बताए।
सर्वेक्षण में स्वास्थ्य विभाग के बी ई ईटीओ सैय्यद असलम,एल एच व्ही श्रीमती आर विश्वास स्वास्थ्य संयोजिका पदमा चेलम स्वास्थ्य संयोजक विष्णु देवांगन, सैय्यद रिजवान अहमद,ताल सिंह ठाकुर, मितानिन एरिया समन्वयक श्रीमती के एल कुमारी मितानिन प्रेरक श्रीमती इंद्राणी वर्मा क्षेत्रीय पार्षद ओम प्रकाश मिर्झा, मितानिन सरोज निषाद, रूक्मणी वर्मा,पी आर रूद्रा,लता मानिकपुरी,पिंकी गुप्ता मंजू तांडी,जन प्रतिनिधि लक्षमण राव,सांई,बालाजी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पुरैना में डा आर एस सत्यार्थी फार्मासिस्ट आफ़रीन परवीन, सहित निगम रिसाली के अमला ने साफ सफाई पानी का सैम्पल जांच कराने भेजा में पूर्ण सहयोग किया है।