घोटाले के आराेपी ढेबर, टुटेजा और त्रिपाठी को अलग-अलग जेलों में किया गया शफ्ट; रायपुर के जेल में मिल रहा था VIP ट्रीटमेंट

घोटाले के आराेपी ढेबर, टुटेजा और त्रिपाठी को अलग-अलग जेलों में किया गया शफ्ट; रायपुर के जेल में मिल रहा था VIP ट्रीटमेंट

रायपुर। आबकारी, कोयला और कस्टम मिलिंग के जेल में बाद आरोपियों को विशेष कोर्ट के आदेश पर ईडी के आवेदन पर प्रदेश की अलग अलग जेलों के लिए रवाना कर दिया गया है। सभी को अलग अलग वाहनों में कड़ी सुरक्षा के बीच बुधवार सुबह करीब 11बजे केंद्रीय जेल रायपुर से रवाना किया गया। रायपुर जेल में एक साथ रहने पर इन सभी के द्वारा सिंडिकेट चलाने और जेल में वीआईपी ट्रीटमेंट की शिकायत पर ईडी ने ट्रांसफर का आवेदन लगाया था। 

इनमें आबकारी घोटाले के आरोपी अनवर ढेबर को अंबिकापुर जेल,अनिल टुटेजा को कांकेर जेल, निलंबित आईटीएस एपी. त्रिपाठी को जगदलपुर जेल में रखने के दिए निर्देश दिए हैं।  इसी तरह से कस्टम मिलिंग के आरोपी मार्कफेड के पूर्व एमडी मनोज सोनी को दंतेवाड़ा जेल और कोयला घोटाले के किंगपिन सरगना सूर्यकांत तिवारी को जगदलपुर जेल ट्रांसफर किया जाएगा ‌।