बाइक और ट्रक की टक्कर में तीन युवकों की मौत
स्पीड बे्रकर के कारण संतुलन बिगड़ने से हुआ हादसा
रायगढ़। एक ही बाइक पर सवार चार युवकों की टक्कर अज्ञात वाहन से हो गई। इससे तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई तथा एक गंभीर रूप से घायल हो गय। यह दुर्घटना खरसिया के नजदीक कुनकुनी में हाइवे पर वेदांता कोल साइडिंग के नजदीक हुई है। बताया जाता है कि स्पीड ब्रेकर के कारण बाइक बेकाबू हुई और पास से गुजर रहे भारी वाहन से टकरा गए। आसपास के लोग घायलों को एम्बुलेंस से नजदीक के चपले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए। जहां जांच के बाद तीन युवकों को मृत घोषित कर दिया गया। हादसे की जानकारी मिलते ही उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल घायल का हाल जानने के लिए अस्पताल पहुंचे।
जानकारी के अनुसार बाइक पर खरसिया छोटे मुड़पार का यशवंत पटेल (30), सक्ती गढ़गोढ़ी का हरि पटेल (25) और परसकोल का राकेश पटेल (21) और तुलेश्वर पटेल सवार थे। चारों युवक टाइल्स कारीगर थे। ये काम के बाद खरसिया लौट रहे थे। हादसे में यशवंत, हरि और राकेश की मौके पर ही मौत हो गई। तुलेश्वर गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है।