अतीक-अशरफ के तीनों हमलावरों की कस्टडी रिमांड मंजूर

अतीक-अशरफ के तीनों हमलावरों की कस्टडी रिमांड मंजूर

प्रयागराज (एजेंसी)। माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की पुलिस हिरासत में हत्या के तीनों आरोपियों की चार दिन की कस्टडी रिमांड मंजूर हो गई है। पुलिस ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बुधवार की सुबह प्रयागराज की सीजेएम कोर्ट में पेश किया। पेशी के दौरान कोर्ट में भारी सुरक्षा व्यवस्था की तैनाती रही। पुलिसवाले, गमछे से मुंह बांधे हमलावरों को लेकर कोर्ट परिसर में दौड़ते हुए नजर आए। एसआईटी ने हमलावरों की सात दिन की रिमांड मांगी थी। कोर्ट ने चार दिन की रिमांड मंजूर की। 
ज्ञात हो कि 15 अप्रैल की रात सनी सिंह, लवलेश और अरुण मौर्य नाम के इन तीन हमलावरों ने अतीक और अशरफ पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर उस वक्त हत्या कर दी थी जब उन्हें पुलिस हिरासत में मेडिकल के लिए कॉल्विन हॉस्पिटल ले जाया जा रहा था। अतीक और अशरफ को पुलिस ने उमेश पाल हत्याकांड में पूछताछ के लिए चार दिन की कस्टडी रिमांड पर लिया था लेकिन रिमांड अवधि पूरी होने के पहले ही दोनों की मीडिया के कैमरों के सामने हत्या हो गई।