1728 कैप्सूल के साथ पुलिस की गिरफ्त में नशे का सौदागर

1728 कैप्सूल के साथ पुलिस की गिरफ्त में नशे का सौदागर

दुर्ग। थाना भिलाई नगर क्षेत्र मे अवैध लाभ अर्जित करने के लिए नशीली  दवाई को अधिक मात्रा में रखकर बेचने  वाले आरोपी हिमांचल महानंद सेक्टर 9 भिलाई निवासी को नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग की सिविल टीम एवं भिलाई नगर पुलिस की टीम ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से कुल 12 पैकेट में रखे  1728 नग कैप्सूल जब्त किया गया है।

 जिला दुर्ग के पुलिस अधीक्षक डा. अभिषेक पल्लव भा.पु.से. के द्वारा जिले में अवैध कारोबार में रोक लगाने नशे से संबंधित अपराध में नकेल कसने एवं जिले में  अवैध नशा के कारोबार को रोकने के लिए दिये गये दिशा निर्देशो का कड़ाई से पालन करते हुये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर जिला दुर्ग श्री संजय ध्रुव  एवं नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर निखिल अशोक राखेचा भापुसे. व वैभव बैंकर ( भापुसे.) के मार्गदर्शन मे  नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग की सिविल टीम और नगर पुलिस अधीक्षक  भिलाई नगर एवं थाना भिलाई नगर  के टीम के द्वारा  संयुक्त रूप से  कार्यवाही किया गया | 
  दिनांक 13.01.2023 को थाना भिलाई नगर क्षेत्र में सेक्टर 09 दशहरा मैदान के पास हिमांचल महानंद  पिता स्व. युवराज महानंद उम्र 30 साल निवासी सेक्टर 09 भिलाई के द्वारा अवैध लाभ अर्जित करने के उद्देश्य से अपने पास अत्यधिक  मात्रा में नशीली दवाई रखकर बिक्री कर रहा था जिसकी सूचना पर नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग की सिविल टीम  एवं नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर एवं थाना भिलाई नगर की टीम के द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही कर आरोपी को पकड़कर उसके कब्जे से अवैध नशीली दवाई को जब्त कर मौके पर ही  औषधी निरीक्षक आस्था वर्मा से परीक्षण  रिपोर्ट प्राप्त किया गया जो आरोपी द्वारा रखे कैप्सूल को नशीली दवाईयां होना बताते हुए रिपोर्ट प्रदाय करने पर आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा 22 एन डी पी एस एक्ट के तहत थाना भिलाई नगर में अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी हिमाचल महानंद को  गिरफ्तार किया गया है
उपरोक्त कार्यवाही में उप निरी भागवत ठाकुर , सउनि. गुप्तेश्वर यादव  प्र. आर. प्रेम कुमार सिंह , आर.जावेद खान , किशोर सोनी, थामसन पीटर , भरथरी निषाद , कमलेश , गौर सिंह , नासिर बक्श , प्रशांत पाटनकर, अमित वर्मा , दिलीप सिदार की भूमिका महत्वपूर्ण रही