भारी कैश के साथ झारखंड का नामी अधिवक्ता गिरफ्तार
भारी कैश के साथ झारखंड का नामी अधिवक्ता गिरफ्तार
कोलकाता(एजेंसी)। झारखंड के कांग्रेस के तीन विधायक के बाद अब झारखंड हाईकोर्ट के सीनियर वकील राजीव कुमार को भारी कैश के साथ कोलकाता में गिरफ्तार किया गया है।
कोलकाता पुलिस के एआरएस विभाग ने उन्हें हैरिसन स्ट्रीट स्थित बिजनेस कॉम्प्लेक्स से गिरफ्तार किया है। इंडियन एक्सप्रेस की मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अधिवक्ता राजीव कुमार पर 50 लाख रुपये की ठगी का भी आरोप है। बताया जा रहा है कि राजीव कुमार नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के एक केस में पैरवी के लिए कोलकाता गए थे। उनके साथ उनका बेटा अभेद भी था।
झारखंड में पीआईएल मैन के रूप में जाने जाने वाले कुमार ने हाल ही में एक याचिकाकर्ता शिव शंकर शर्मा की ओर से तीन जनहित याचिकाएं दायर की थीं। दो जनहित याचिकाएं मुख्यमंत्री सोरेन को निर्देशित की गई थीं। उनमें से एक ने सोरेन पर खनन विभाग को संभालने के दौरान खुद को खनन पट्टा देने का आरोप लगाया। इनकी जांच वतर्मान में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा की जा रही है।
पूजा सिंघल के खिलाफ जनहित याचिका में भी वकील हैं राजीव कुमार
कुमार एक जनहित याचिका में भी वकील हैं, जिसमें मनरेगा में वित्तीय अनियमितता का आरोप लगाया गया था, जिसके कारण ईडी ने झारखंड खनन सचिव पूजा सिंघल और सोरेन के सहयोगी पंकज मिश्रा को गिरफ्तार किया था।