'आज हवाई फायर करके मजा आ गया’ सोशल मीडिया पोस्ट ने आरोपियों को पहुंचाया सलाखों के पीछे
आरोपियों के कब्जे से 01 नग पिस्टल एवं 03 नग जिन्दा कारतूस बरामद
भिलाई। सोशल मीडिया में किए गए एक पोस्ट 'आज हवाई फायर करके मजा आ गयाÓ का पीछा करते हुए दुर्ग जिला पुलिस ने अवैध हथियार 9 एमएम पिस्टल के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। जिले से अपराधिक घटनाओं पर विराम लगाने दुर्ग जिला पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। सोशल मीडिया सहित शहर के चप्पे-चप्पे पर पुलिस की पैनी नजर है।
पत्रकार वार्ता में मामले का खुलासा करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) संजय ध्रुव ने बताया कि साइबर सेल को सोशल मीडिया में एक पास्ट दिखा। जिसमें लिखा हुआ था कि आज हवाई फायर करके मजा आ गया। इस शब्द का छानबीन करने पुलिस लगी हुई थी कि इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली की हथखोज इंजीनियरिंग पार्क बालाजी फैक्ट्री के पीछे, तीन व्यक्ति जो अपने पास अवैध रूप से रखे पिस्टल एवं जिन्दा कारतूस को लोगों को दिखाकर क्षेत्र में भय व्याप्त कर रहे हैं।
सूचना पर टीम द्वारा हथखोज इंजीनियरिंग पार्क बालाजी फैक्ट्री के पीछे पहुंचकर आरोपी ड्रायवर गुरविन्दर सिंह (20 वर्ष) पिता दलवीर सिंह निवासी इंदिरा नगर हथखोज के साथ मोहम्मद अरशद (23 वर्ष) पिता मोहम्मद असलम निवासी हाउसिंग बोर्ड जामुल तथा रिहान खान (24 वर्ष) पिता रियाज खान उम्र 24 वर्ष निवासी ढांचा भवन के पास कुरूद जामुल को घेरा बंदी कर पकड़ा गया। आरोपियों के कब्जे से टीम द्वारा 1 नग पिस्टल व 03 नग 7.65 एमएम का जिन्दा कारतूस बरामद किया गया। जिसके सम्बन्ध में आरोपियों द्वारा कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया। आरोपियों के विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही थाना पुरानी भिलाई से की जा रही है।
पुलिस ने बताया कि इस पिस्टल को इंदौर से 25 हजार रुपए में खरीदा गया था। लोगों में रौब झाडऩे के लिए पिस्टल को तीनों आरोपियों द्वारा बारी-बारी से अपने पास रखा जाता था। वहीं गुरविन्दर सिंह ने पूछताछ में बताया कि वह पेशे से ड्रायवर है और आगे जाकर बड़ा ट्रांसपोर्टर बनना चाहता है। इसलिए शौख के तौर पर अभी से ही पिस्टल रखना शुरू कर दिया था। पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) संजय ध्रुव, अति पुलिस अधीक्षक (दुर्ग) विश्वास चन्द्राकर, उप पुलिस अधीक्षक (अपराध) नसर सिद्दीकी के मार्गदर्शन में ए.सी.सी.यू प्रभारी निरीक्षक संतोष मिश्रा, थाना प्रभारी पुरानी भिलाई निरीक्षक मनीष शर्मा के नेतृत्व में एंटी साइबर क्राइम यूनिट एवं थानों की एक संयुक्त टीम गठित कर टीम को कार्यवाही हेतु लगाया गया था। इस कार्यवाही में थाना पुरानी भिलाई से सउनि राजेश पाण्डेय, प्र.आर. राकेश सिंह, आरक्षक विजय कुमार एवं एन्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट दुर्ग से आरक्षक सत्येन्द्र मढ़रिया, अरविन्द मिश्रा, डी.प्रकाश एवं राकेश चौधरी की उल्लेखनीय भूमिका रही।
पूछताछ में मिले कई क्लु
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) संजय ध्रुव ने बताया कि पूछताछ में कई क्लु निकलकर सामने आया है। इसमें यह भी पता चला है कि शहर के कई शरीफ घर के बच्चे अपने शौख व लोगों में रौब झाडऩे के लिए अवैध रूप से पिस्टल रखे हुए है। उन्हें भी शीघ्र की गिरफ्तार कर लिया जाएगा। अभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।