Update: यही है 3 ठग जिसने मलेशियन करेंसी को रुपए में बदलने भिलाई के व्यापारी को लगाया था 3.5 लाख का चूना, थमा गए थे कागज का रद्दी

वेस्ट बंगाल का 3 आरोपी गिरफ्तार, भिलाई में किराए के मकान में रहकर घटना को दिया अंजाम

Update: यही है 3 ठग जिसने मलेशियन करेंसी को रुपए में बदलने भिलाई के व्यापारी को लगाया था 3.5 लाख का चूना, थमा गए थे कागज का रद्दी

भिलाई। दुर्ग जिले की भिलाई से एक बड़ी ठगी का मामला प्रकाशन में आया है। कमिशन के चक्कर में ठगों ने कपड़ा व्यापारी को 3.5 लाख रुपए का चूना लगा दिया। मलेशियन करेंसी भारतीय रूपए में बदलने व्यापारी द्वारा भुगतान कर दिया गया। बाद में देखा तो उसमें कागज का बंडल है। ठगों ने पहले व्यापारी को लालच देने असली मलेशियन करेंसी ही दिखाया था। जांच के बाद व्यापारी ने मलेशियन करेंसी को सही पाया और ठगों से कमिशन कमाने के चक्कर में डील कर बैठा। इस मामले में सुपेला थाना पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ धारा 420, 34 के तहत मामला दर्ज किया है। अपराध दर्ज करने के बाद 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है जो वेस्ट बंगाल का निवासी है।
सुपेला थाना प्रभारी दुर्गेश शर्मा से मिली जानकारी के अनुसार जैन मंदिर के सामने भिलाई 3 निवासी प्रार्थी राजू जैन उम्र 55 वर्ष पिता स्व. हंसराज जैन ने सुपेला थाना में शिकायत की है कि गदा चौक सुपेला के पास भिलाई में किराये के मकान में रहने वाले अब्दुलरफ खान, साईफल और आकाश मलिक ने मलेशियन नोट दिखाकर तथा देने के नाम पर 3,50,000 रुपए लेकर मलेशिययन नोट की जगह पेपर से बनी गड्डी देकर ठगी किये है। प्रार्थी राजू जैन ने बताया कि उनका भिलाई 3 में जैन मंदिर के पास राजहंस लेडिस वियर के नाम से दुकान संचालित है। दिनांक 23/09/23 शनिवार को तीन व्यक्ति मेरे दुकान में आकर अंडरवियर दिखाने को कहा। अंडरवियर दिखाए जाने पर एक अंडर वियर पसंद करके 90 रुपए देकर खरीद लिया। उसके उपरांत उसने एक 50 का मलेशियन नोट दिखाया और बोला मेरे पास और अधिक मात्रा में नोट है जिसे भारतीय रुपए में बदलना है। प्रार्थी को  मलेशियन 50 का नोट दे दिया। प्रार्थी के पूछे जाने पर तीनों ने अपना नाम अब्दुलरफ खान, साईफुल, आकाश मलिक गदा चौक सुपेला के पास किराये के मकान में रहना बताया। ठगों ने प्रार्थी को अपना मोबादल नंबर देकर कहा कि अगर नोट बदल तो बताना। मलेशियन करेंसी को बदलने के लिए दिनांक 24/09/23 को प्रार्थी राजू जैन ने प्रमोद जैन पिता स्व0 त्रिलोकचंद जैन  सुभाष चौक भिलाई-03 निवासी में संपर्क किया। वहां प्रार्थी को पता चला कि जो मलेशियन 50  का नोट उस व्यक्ति ने दिया था उसकी असल में कीमत 800 रुपए है। ऐसे में अगर नोट बदली होगा तो कुछ कमीशन प्रार्थी को मिल जाएगा। इस उद्देश्य से प्रार्थी ने उस व्यक्ति से संपर्क किया तथा असल में उसके पास और मात्रा में नोट है कि नहीं यह देखने दिनांक 26/09/23 को गदा चौक के पास गली में सुबह लगभग 10 बजे उन लोगों से मिलने गए। उनमे से एक व्यक्ति ने जो संतरा रंग के झोले मे मलेशियन करेंसी के 50 नोट के कुल 1660 नोट है बताया और झोले मे रखे गडड्ी से 8 नोट निकालकर दिखाया जिससे प्रार्थी को तसल्ली हो गई कि उसके पास 1660 मलेशियन नोट है। यह देखकर प्रार्थी वापस भिलाई-03 घर लौट गए। घर पहुंचने के उपरांत प्रार्थी ने ठगों द्वारा दिए गए माबाइल नंबर पर काल कर नोट बदलने की बात कही। ठग ने दिनांक 27/09/23 को गदा चौक के पास सुबह आने को कहा। तब प्रार्थी राजू जैन और प्रमोद जैन दिनांक 27/09/23 को दोपहर 12:30 गदा चौक पर उसके बताएं अनुसार पहुंचे तो वह व्यक्ति अपने साथी के साथ आया और संतरे रंग के झोले से दो-तीन नोट निकाल कर दिखाया। झोला प्रार्थी को देकर भारतीय मुद्रा में 3,50,0000 रुपए लेकर चले गए। घर जाकर हमने देखा तो झोले में मलेशियन नोट की जगह कचरा भरा हुआ था। इसके बाद कपड़ा व्यापारी को ठगी का पता चला और पुलिस में जाकर शिकायत की।