मंच पर चढ़कर गुंडई, समझाइश देने गए पुलिस कर्मियों से भी की अभद्रता, दो गिरफ्तार, एक आरोपी पशु तस्करी में जा चुका है जेल

मंच पर चढ़कर गुंडई, समझाइश देने गए पुलिस कर्मियों से भी की अभद्रता, दो गिरफ्तार, एक आरोपी पशु तस्करी में जा चुका है जेल

भिलाई। सुबह 5 बजे मंच पर चढ़कर गुंडई गुंडई और समझाइश देने गए पुलिस कर्मियों अभद्रता करते हुए शासकीय कार्य में बाधा डालने वाले दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। एक आरोपी पशु तस्करी के मामले में  जेल जा चुका है। मामला उतई थाना क्षेत्र का है।

थाना प्रभारी विपिन रंगारी के अनुसार दिनांक 10.01.2025 से 12.01.2025 तक ग्राम उतई में मेला मड़ई कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है, जिसमें पुलिस बल कानून एवं शांति व्यवस्था में लगा हुआ है। दिनांक 10.01.2025 को दिन में मड़ई कार्यक्रम पश्चात् रात्रि में दशहरा मैदान बैला पसरा बाजार चौक उतई में छत्तीसगढ़ी कार्यक्रम का आयोजन था, जिसमें थाना उतई से पुलिस बल की ड्युटी लगाई गई थी।

रात्रि में छत्तीसगढ़ी कार्यक्रम समाप्त होने के बाद सुबह करीबन 5 बजे उतई निवासी छन्नु गिरी गोस्वामी एवं अमन देशलहरे सांस्कृतिक कार्यक्रम के मंच में चढ़कर कार्यक्रम को चालू करो और डांस करो कहकर उपद्रव करने लगे।र ड्यूटी में तैनात आरक्षक दिलीप सिदार के द्वारा समझाया गया किन्तु उक्त दोनों उपद्रवियों ने शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाते हुए पुलिस के साथ ही अभद्र व्यवहार करने वाले दोनों आरोपियों के विरूद्ध थाना उतई में अपराध क्रमांक 13/2025 धारा 121(1), 132, 221, 351(3), 3(5) बीएनएस के तहत् अपराध पंजीबद्ध किया गया । दिनांक 11.01.2025 को आरोपी 01. छन्नू गिरी गोस्वामी पिता स्व0 सागवत गिरी गोस्वामी उम्र 37 वर्ष निवासी आदर्श नगर उतई जिला दुर्ग एवं 02. अमन देशलहरे पिता विष्णु देशलहरे उम्र 25 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 07 उतई जिला दुर्ग को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया।

आरोपी छन्नू गिरी गोस्वामी पूर्व में थाना उतई में चोरी, पशु तस्करी तथा थाना पाटन में पशु तस्करी के आरोप में जेल जा चूका है। जो माननीय न्यायालय के आदेश पर वर्तमान में जमानत पर था। जिसकी जमानत निरस्त करने प्रतिवेदन माननीय न्यायालय भेजा जाता है।उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना उतई प्रभारी विपिन रंगारी, उप निरीक्षक कमल सिंह सेंगर, सउनि नेमन सिंह साहू, आरक्षक दुष्यंत लहरे, ध्रुव नारायण चन्द्राकर एवं किशन साहू शामिल थे।