स्वामी विवेकानंद पर आधारित लेजर शो 12 जनवरी को भिलाई में
भिलाई नगर । स्वामी विवेकानंद जी के अवतरण दिवस पर 12 जनवरी रविवार को कालीबाड़ी सेक्टर 6 भिलाई में संध्या 7.30 बजे से लाइट साउंड शो का आयोजन किया जा रहा हैं। बांग्ला भाषा में होने वाले इस शो को शिप्रा विजान संस्था भिलाई प्रस्तुत कर रही। इस शो का देश भर में 72 शो बंग्ला और हिंदी में हो चुका है। इसी दिन कोलकाता, तेलंगाना, भुवनेश्वर तथा झारखंड में भी कुल 8 शो किया जा रहा है। स्वामी विवेकानंद जी के जीवनी, शिकागो वक्तृता तथा भगिनी निवेदिता, रामकृष्ण परमहंस पर ये शो केंद्रित है।