वाहन चोरी का खुलासा, भिलाई में सनटेक कंपनी का वर्कर सहित दो गिरफ्तार

वाहन चोरी का खुलासा, भिलाई में सनटेक कंपनी का वर्कर सहित दो गिरफ्तार

भिलाई। थाना खुर्सीपार पुलिस ने वाहन चोरी के मामले में सनटेक कंपनी के वर्कर को गिरफ्तार किया किया है। आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 146/2025 धारा 303(2), (5) बीएनएस के तहत कार्रवाई की गई।

पुलिस के अनुसार दिनांक 14.07.2025 के करीब 11 बजे टाटा योध्दा JH-01-FE-3630 का चालक मनमोहन महतो ने फोन करके बताया कि दिनांक 12.07.2025 के करीब शाम 50 बजे हमेशा की तरह टाटा मोटर्स के पीछे प्रज्ञा लॉज के पास जीई रोड खुर्सीपार में सामने सनटेक कंपनी की वाहन टाटा योध्दा JH-01-FE-3630 को खड़ी कर लॉक करके चाबी अपने साथ लेकर राजा उरांव के साथ अपने रूम में चला गया था। दिनांक 14.07.2025 को करीब सुबह 8 बजे देखा तो वाहन आसमानी नीला रंग टाटा जोधा JH-01-FE-3630 चेचिस नंबर MAT464817PSF06726 इंजन नंबर VARICOR12FWXJ10039 कीमत करीबन 650000 रूपये की वहां पर नहीं था। आस पास पता किया वाहन का पता नहीं चला, कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया है।

जांच के दौरान खुर्सीपार पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली की डबरापारा के पास दो संदिग्ध आदमी योध्दा वाहन बेचने के लिए ग्राहक तलाश रहे है। सूचना पर हमराह स्टाफ आरक्षक 707 जितेंद्र धीवर को साथ लेकर तस्दीक हेतु डबरापारा पहुंच दो संदिग्धों से पूछताछ करने पर अपना नाम जलहा उरांव एवं अमित तीडू झारखण्ड हाल जोन 03 खुर्सीपर के रहने वाला बताया। पूछताछ करने पर वाहन क्र JH-01-FE-3630 को चोरी कर ट्रांसपोर्ट नगर शिव मंदिर के पीछे नहर किनारे छिपाकर रखाना बताया। आरोपियों की निशानदेही पर वाहन को बरामद करते हुए रिमाण्ड पर न्यायालय पेश किया गया। यह वाहन प्रार्थी संतोष कुमार मिरी पिता गांधीराम मिरी उम्र 47 साल पता दल्लीराजहरा न्यू पावर बैटरी के बिलि्ंडग थाना दल्ली राजहरा जिला बलोद का है।

गिफ्तार आरोपी

1. जलहा उरांव पिता बिसउ उरांव उम्र 23 साल सा. ग्राम सोहागी थाना लापुंग जिला रांची हाल- जोन 03 सडक जीरो गुल्ली सिंग का मकान खुर्सीपार थाना खुर्सीपार  भिलाई
2. अमित तीडू पिता निरल तीडू उम्र 20 साल निवासी ग्राम कोयोंगसार पो. निगडा थाना मुरहु जिला खुटी झारखंड जोन 03 सड़क 03 थाना खुर्सीपार भिलाई