नालियों में बहता गोबर, गंदगी और जलभराव – अब नहीं चलेगा | महापौर अलका ने दिए त्वरित कार्रवाई के निर्देश

दुर्ग महापौर अलका बाघमार ने वार्ड 50 बोरसी भाठा क्षेत्र का निरीक्षण कर सफाई, जलभराव और डेयरी से नाली में गोबर बहाव की समस्या पर नाराजगी जताई। अधिकारियों को अवैध कनेक्शन काटने और जुर्माना लगाने के निर्देश दिए।

नालियों में बहता गोबर, गंदगी और जलभराव – अब नहीं चलेगा | महापौर अलका ने दिए त्वरित कार्रवाई के निर्देश

दुर्ग, 15 जुलाई। नगर पालिक निगम दुर्ग की महापौर श्रीमती अलका बाघमार ने मंगलवार को वार्ड क्रमांक 50 बोरसी भाठा क्षेत्र का निरीक्षण किया। उनके साथ एमआईसी सदस्य नरेंद्र बंजारे, देवनारायण चंद्राकर, ज्ञानेश्वर ताम्रकार, मनीष साहू, नीलेश अग्रवाल, समेत नगर निगम के कई अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। निरीक्षण के दौरान महापौर ने मोहल्ले की सफाई व्यवस्था, जलभराव, और नालियों में गोबर बहाव की गंभीर समस्याओं का जायजा लिया। उन्होंने स्थानीय रहवासियों से संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को मौके पर ही समाधान के निर्देश दिए। महापौर ने पाया कि डेयरी संचालक नालियों में लगातार गोबर बहा रहे हैं, जिससे जल निकासी बाधित हो रही है और खाली प्लॉटों में गंदगी फैल रही है। इससे नागरिकों को भारी परेशानी और आने-जाने में असुविधा हो रही है।

सख्त चेतावनी और कार्रवाई के निर्देश:

महापौर अलका बाघमार ने साफ निर्देश दिया कि:

  • नालियों में गोबर बहाने वाले डेयरी संचालकों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

  • अवैध नल कनेक्शन की जांच कर तत्काल काटने के आदेश।

  • सभी डेयरियों को नोटिस और जुर्माना जारी किया जाएगा।

इसके अतिरिक्त, महापौर ने मंदिर के पास सड़कों पर खड़ी कबाड़ गाड़ियों को देखकर नाराजगी जताई और अतिक्रमण अधिकारी को इन्हें हटवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कार्रवाई में वार्ड पार्षद व शिकायतकर्ता भी उपस्थित रहेंगे

जलभराव और गंदगी पर कार्रवाई:

महापौर ने पुनाम कॉम्प्लेक्स क्षेत्र की गलियों और खाली प्लॉटों में जलभराव की स्थिति देखकर सफाई अमले को पानी निकासी के विशेष निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि समस्याओं के शीघ्र निराकरण के लिए निगम प्रतिबद्ध है। महापौर ने कहा कि "नगर निगम दुर्ग का उद्देश्य है शहर को स्वच्छ, सुंदर और सुव्यवस्थित बनाना। हम हर वार्ड में जाकर समस्याएं जान रहे हैं और त्वरित समाधान सुनिश्चित कर रहे हैं।"