बाइक चोरी के आरोपियों को पुलगांव पुलिस ने पकड़ा
मोटर सायकल चोरी के आरोपी को चंद घंटे के अंदर गिरप्तार किया गया
दुर्ग। थाना पुलगांव पुलिस ने मोटर साइकिल चोरी के दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। आरोपियों के कब्जे से चोरी की बाइक बरामद कर ली गई है।
दिनांक 19.02.2023 को प्रार्थी गोपाल निषाद पिता रामनाथ निषाद उम्र 22 साल साकिन महमरा चौकी अंजोरा थाना पुलगांव जिला दुर्ग द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया कि कि दिनांक 16.02.2023 को प्रार्थी महावीर कन्सट्रक्शन पुलगांव चौक मे काम करने आया था महावीर कन्सट्रक्शन के अंदर काम मे जाने के पहले, रोड के किनारे अपने वाहन स्प्लेडंर क्रमांक CG07CF2040 इंजन नंबर HA11EVMHJ38041 एवं चेचिस नंबर MBLHAW115MHJ75510 को खड़ा कर काम मे चला गया था काम कर वापस आया तो देखा खडे किये गये स्थान मे वाहन स्प्लेडंर क्रमांक CG07CF2040 कीमती करीबन 40000 रूपये नही था आस पास पता तलाश किया कोई पता नही चला। कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा प्रार्थी के वाहन को चोरी कर ले गया है । कि रिपोर्ट पर थाना पुलगांव मे अपराध क्रमांक 75/2023 धारा 379 भादवि कायम कर दौरान विवेचना के अज्ञात आरोपी का पता तलाश करने पुलिस अधीक्षक महोदय दुर्ग, अति. पुलिस अधीक्षक के द्वारा आदेशित करने पर श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग के मार्गदर्शन पर आरोपी पता तलाश के दौरान मुखबीर सूचना के आधार पर आरोपी 1. दिपक साहू पिता संतोष साहू उम्र 20 साल साकिन ग्राम कोकडी बडे तालाब के पास थाना उतई जिला दुर्ग छ. ग. 2. चेतन निषाद पिता पवन निषाद उम्र 20 साल साकिन ग्राम महमरा आवास पारा चौकी अंजोरा थाना पुलगांव जिला दुर्ग छ.ग. को गिरफ्तार कर पूछताछ किया गया जो आरोपीगण के मेमोरण्डम के आधार पर घटना में प्रयुक्त वाहन प्लेजर क्रमांक CG07LJ6409 को तथा प्रकरण मे चोरी गये वाहन स्प्लेडंर क्र० CG07CF2040 कीमती 40,000/रू को बरामद कर आरोपीगणो को न्यायिक रिमाण्ड मे पेश कर जेल भेजा गया है। आरोपियो को पकडने में थाना प्रभारी पुलगांव प्रदीप शोरी, सहायक उप निरीक्षक नरेन्द्र सिंह राजपूत, प्र. आर. 106 संतोष मिश्रा, प्र. आर. क 676 माखन चौधरी, आरक्षक नागेश मिर्चे, गजेन्द्र यादव, तेजेश्वर साहू, सर्वेश, ईश्वर ठाकुर, मुकेश चंद्राकर, विवेक यादव, हिरामन साहू तथा सिविल टीम के नासिर, प्रशांत, गौर सिंह, कमलेश यादव, किशोर, जावेद, थॉमसन, भरथरी का विशेष योगदान रहा।