सुपेला के अवैध कब्जाधारियों को दूसरी बार नगर निगम का नोटिस जारी
कब्जा हटाने 7 दिन की दी गई मोहलत

भिलाई। नगर निगम भिलाई द्वारा 22 मई को सड़क और नाली के ऊपर बने अवैध कब्जों को हटाने व्यापारियों को नोटिस थमाया गया।
गुरुवार को सुशासन तिहार सहित अन्य माध्यम से मिले शिकायतों के तहत सड़क और नाली पर किये गये अतिक्रमण को हटाने रावणभाठा सुपेला में दूसरी बार नोटिस जारी किया गया। गौरतलब हो कि इंदिरा नगर चौक से लेकर नेहरू भवन होते हुए जी.ई. रोड तक कुछ दुकानदारों द्वारा अवैध कब्जा कर लंबे समय से व्यापार किया जा रहा है। सड़क छोटा होने के कारण आवागमन बाधित होती है । साथ ही नालियों की सफाई भी नहीं हो पाती।
नगर निगम भिलाई ने विगत 5 मई को पहला नोटिस जारी करते हुए कब्जाधारियों से भू स्वामित्व संबंधित दस्तावेज प्रस्तुत करने कहा था, लेकिन किसी ने कोई भी दस्तावेज नगर निगम में जमा नहीं किया। जोन 1 वार्ड 17 और 18 के वार्ड प्रभारी राजस्व विभाग नन्द कुमार सिन्हा ने गुरुवार को दूसरी बार कब्जाधारियों को नोटिस जारी करते हुए कहा कि भू स्वामित्व संबंधित दस्तावेज सात दिवस के भीतर कार्यालय में प्रस्तुत करें एवं अपने दुकान के बाहर निर्मित शेड और सामान को स्वयं से हटा लें। अन्यथा समयावधि पश्चात् निगम द्वारा नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी जिसकी संपूर्ण जवाबदारी अवैध कब्जाधारियों स्वयं होंगे।