कलाकारों ने भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव की शहादत को किया याद 

कलाकारों ने भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव की शहादत को किया याद 

भिलाई। कला साहित्य अकादमी भिलाई द्वारा गीत वितान कला केंद्र के सहयोग से भिलाई के कलाकारों ने शहीद-ए-आजम भगतसिंह राजगुरु और सुखदेव को याद किया उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। उक्त सभा में भिलाई, दुर्ग के विभिन्न संस्थाओं के कलाकार और गीत वितान कला केंद्र के कला के शिक्षार्थी भी शामिल हुए।

कार्यक्रम की शुरुआत शहीदों के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। तत्पश्चात गीत वितान के मिथुन दास एवं श्रीमती रचना श्रीवास्तव ने कार्यक्रम के महत्व और आवश्यकता पर अपनी बात रखी। कार्यक्रम में  मणिमय मुखर्जी,वीं बी परगनिहा द्वारा शहीदों पर गीत प्रस्तुत किया। वरिष्ठ साहित्यकार विजय वर्तमान ने बहुत ही सरल शब्दों में शहिदों के शौर्य, साहस, बलिदान पर अपनी बात रखी। इसी कड़ी में गुलाम हैदर ने बहुत ही रोचक ढंग से युवाओं को भगतसिंह को क्यों याद रखना जरूरी है पर अपनी बात रखी।

गीत वितान की अस्मिता बैनर्जी, चित्रकला विभाग की विभा मधु, वाद्ययंत्र विभाग के  डेनियल कोसरिया, गायन विभाग की जौली चक्रवर्ती, तरुण कुमार छोटे आदि ने शहीदों के विभिन्न कार्यों को याद किया। अनिता उपाध्याय ने श्रीमती नीलिमा त्रिपाठी के कविता का ओज पूर्ण पाठ किया। सुचिता मुखर्जी ने भगतसिंह की आखिरी चिट्ठी का पाठ किया। उक्त कार्यक्रम में विभाष उपाध्याय, बबलू विश्वास, चंदा बैनर्जी, सौरभ चक्रवर्ती, प्रदीप भौमिक, दिनेश सिन्हा,संगीता आदि शामिल थे। कार्यक्रम का सफल संचालन श्रीमती रचना श्रीवास्तव ने और धन्यवाद ज्ञापन कला साहित्य अकादमी भिलाई के अध्यक्ष शक्ति चक्रवर्ती ने किया। अंत में दो मिनट का मौन रखकर सबने शहीदों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।