ग्राम पंचायत निकुम में विशेष ग्राम सभा का आयोजन 27 मार्च को

ग्राम पंचायत निकुम में विशेष ग्राम सभा का आयोजन 27 मार्च को

दुर्ग। ग्राम पंचायत निकुम विकासखण्ड दुर्ग में दिनांक 27.03.2025 दिन गुरुवार को दोपहर 12 बजे से विशेष ग्राम सभा का आयोजन बाजार चौक दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर प्रागण पर किया गया है। इसमें अवैध मदिरा की बिक्री बंद करवाने, सिंगल-युज प्लास्टिक, डिस्पोजल, पानी पाउच, झिल्ली खुले में नहीं बेचने तथा शासन एवं अबकारी विभाग के द्वारा शासकीय मदिरा की दुकान खोले जाने के संबंध में चर्चा की जाएगी। सरपंच भागवतराम पटेल ने सभी ग्रामीणों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थिति की अपील की है।