दुर्ग जिले में न्यूज कवरेज के दौरान पत्रकारों पर जानलेवा हमला, रस्सी से बांधकर चाकू से जान लेने का प्रयास, तीन आरोपियों को पुलिस ने भेजा जेल
अन्य आरोपियों की तलाश जारी
भिलाई। दुर्ग जिले कचांदुर और ढौर के बीच सोमवार को हुए सड़क हादसे की कवरेज करने गए एक चैनल के पत्रकारों और उनके कार चालक के साथ जमकर मारपीट की गई। स्थानीय कबाड़ व्यापारी और उसके साथियों ने उन्हें बुरी तरह पीटा। जैसे तैसे वे अपनी जान बचाकर भागे और पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वहीं अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। 115(2), 296, 3(5) बीएनएस के तहत कार्रवाई की गई है। मामला जेवरा सिरसा चौकी क्षेत्र का है। लोगों ने बताया कि कबाड़ी की दुकान से लंबे समय से अवैध शराब की बिक्री की जा रही है। सूचना के बाद भी जेवरा सिरसा चौकी पुलिस ने कभी कार्रवाई नहीं की है।
जेवरा सिरसा चौकी प्रभारी के अनुसार कुलदीप गनवीर उम्र 31 साल ने पुलिस को लिखित शिकायत में बताया कि वे एक निजी न्यूज चैनल में ड्रायवरी का काम करते हैं। दिनांक 21.10.2024 को दोपहर 4 बजे वे अनमोल तिवारी एवं दुर्गेश साहू के साथ से ग्राम कचान्दुर महादेव मंदिर के सामने एक्सीडेट की रिपोर्टिंग करने आये थे। तभी दामेन दास मानिकपुरी के साथ अन्य लोंग गाली गलौच कर हाथ मुक्का से मारपीट करने लगे। रिपोर्टर और कैमरा मैन एक्सीडेंट की घटना स्थल पर रिपोर्टीग कर रहे थे कि इस दौरान अचानक एक मोटा आदमी शराब के नशें में में बबतमीजी करने लगा और मुझें मां बहन की गंदी गंदी गालिया देने लगा।
फिर अचानक से मोटा आदमी दुकान के पास ले जाकर अपने सहयोगी दामेन दास मानिकपुरी को प्रार्थी को बांधने के लिए रस्सी लाने कहा फिर दोनो मिलकर प्रार्थी को बांधने लगे। इस दौरान दो तीन लोंग कुल 5-6 लोग मेरे साथ बुरी तरीके से मारपीट करने लगे। हाथ पैर मुह नाक और सिर में मारने लगे। इस दौरान प्रार्थी का नाक बुरी तरीके से जख्मी हो गया और खून बहने लगा। इससे प्रार्थी बेसुध हो गया। रिपोर्टर और कैमरा मैन प्रार्थी का बचाव करने आया तो उनके साथ भी गाली गलौच के साथ मारपीट की गई। अचानक से दामेन ने चाकू से प्रार्थी पर हमला करने की कोशिश की। जैसे तैसे सभी पत्रकार जान बचाकर भागे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने इस मामले में कबाड़ व्यापारी राजू मांडले, दामेन दास मानिकपुरी और बघेल गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।