यंगिस्तान कप: बीके इलेवन, लायन्स इलेवन और एसबीएस इलेवन ने जीते मैच
तीनों आयोजन स्थल पर रही दर्शकों की भारी भीड़
भिलाई नगर। श्रीराम जन्मोत्सव समिति, भिलाई द्वारा आयोजित यंगिस्तान कप 2023 के क्वालीफाइंग राउंड के दसवें दिन सेमीफाइनल औऱ फाइनल मैच खेले गये। इसके पूर्व मैदान की साफ- सफाई और स्वच्छता की शपथ के साथ मैच की शुरूआत की गई। क्वालीफाइंग राउंड के अंतिम दिन आज तीनों आयोजन स्थल पर दर्शकों की भारी भीड़ देखने को मिली। इस दौरान खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने मुख्य अतिथि के रूप में समिति के संरक्षक व पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेमप्रकाश पाण्डेय, विशेष अतिथि समिति के युवा शाखा अध्यक्ष मनीष पाण्डेय उपस्थित रहे। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने शुभकामनाएं दीं। श्री पाण्डेय ने इस दौरान समिति द्वारा चलाये जा रहे भिलाई की सफाई अभियान की सराहना करते हुए भिलाईवासियों से स्वच्छता का संकल्प लेकर भिलाई को स्वच्छ बनाने का आह्वान किया।
रिसाली दशहरा मैदान में खेले गये दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में बालाजी इलेवन व बीके इलेवन की भिड़ंत हुई जिसमें बीके इलेवन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में 122 रन का स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करते हुए बालाजी इलेवन की टीम 72 रन पर ऑलआउट हो गई। इसके साथ ही बीके इलेवन ने मैच जीतकर फाइनल में प्रवेश किया। इसी तरह फाइनल मैच में बीके इलेवन व टीएमसी सेक्टर 5 के मध्य खेला गया, जिसमें बीके इलेवन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और 120 रन बनाते हुए पारी समाप्त की। दूसरी पारी में लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीएमसी सेक्टर -5 की टीम 113 रन ही बना सकी और इस तरह बीके इलेवन ने फाइनल जीतकर मुख्य लीग में प्रवेश कर लिया। टूर्नामेंट के मैन ऑफ द सीरीज वांटेड इलेवन के नीरज चौधरी रहे, वहीं बेस्ट बेस्टमैन ड्रीम इलेवन के रामाराव, बेस्ट बोलर बीके इलेवन के काका रहे। फाइनल मैच के अंपायर आनंद और जीवनलाल थर्ड अंपायर राममूर्ति रहे। इस मैच के मनीष पांडे, प्रीतपाल बेलचंदन, उत्तराखंड से आए हुए आदित्य नागर, विष्णु पाठक, रविन्द्र भगत, सेवक राम साहू, रिंकू साहु, आलोक मिश्रा, मुकेश पाण्डेय , रंगबहादुर सिंह, मुकेश सिंह, आकाश सिंह, श्रीमती ईश्वरी नेताम उपस्थित रहे।
इसी क्रम में राधिका नगर में पहला सेमीफाइनल मुकाबला बोलबम व लायन्स के बीच खेला गया जिसमें लायन्स इलेवन ने जीत दर्ज कर फाइनल में प्रवेश किया। वहीं दूसरे सेमीफाइनल में तक्शक इलेवन व टॉप इलेवन के बीच खेला गया जिसमें तक्शक इलेवन ने जीत दर्ज कर फाइनल में प्रवेश किया। इस तरह फाइनल में लायन्स इलेवन व तक्शक इलेवन की भिड़ंत हुई, जिसमें लायन्स इलेवन ने खिताबी जीत हासिल की। इस तरह तक्शक इलेवन उपविजेता रही औऱ तीसरे स्थान के लिए बोल बम व टॉप इलेवन के मध्य मैच खेला गया जिसमें टॉप इलेवन ने जीत हासिल की। प्रतियोगिता के मैन ऑफ द सिरीज लायन्स इलेवन के जयकिशन यादव रहे, वहीं बेस्ट फील्डर का पुरस्कार राइजिंग स्टार के रवि विश्नोई, बेस्ट बैट्समैन कमल यादव रहे।
इसी तरह खुर्सीपार में खेले गये पहले सेमीफाइनल मुकाबले में एसबीएस इलेवन व सायको इलेवन की भिड़ंत हुई, जिसमें टॉस जीतकर सायको इलेवन ने बैटिंग करने का फैसला किया और पहली पारी में 88 रन बनाये, जिसे आसानी से चेज करते हुए एसबीएस इलेवन ने 7 विकेट से जीत हासिल की और फाइनल में प्रवेश किया। वहीं दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में लंकेश इलेवन व भिलाई चैम्पियन की भिड़ंत हुई जिसमें 102 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए लंकेश इलेवन ने 7 विकेट से जीत हासिल की और फाइनल में प्रवेश करने वाली दूसरी टीम बनी। इसी क्रम में तीसरे स्थान की टीम के लिए भिलाई चैम्पियन और सायको ब्वायज के मध्य मैच खेला गया जिसमें भिलाई चैम्पियन ने 8 विकेट से जीत लिया। वहीं फाइनल मुकाबले में एसबीएस इलेवन व लंकेश इलेवन के बीच भिड़ंत हुई जिसमें लंकेश इलेवन ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। इस प्रकार एसबीएस इलेवन ने पहली पारी में 106 रन बनाते हुए लंकेश को 107 रनों का लक्ष्य दिया, जिसका पीछा करते हुए लंकेश इलेवन 87 रन ही बना सकी।
मंगलवार से खेले जायेंगे मुख्य लीग के मैच
यंगिस्तान कप 2023 के तहत मुख्य लीग का शुभारंभ 17 जनवरी से सेक्टर -1 बीएसपी क्रिकेट मैदान में किया जायेगा। इस लीग में 16 पुरूष टीमें एवं 10 महिला टीमें भाग लेंगी। प्रतियोगिता की विजेता टीम को 2 लाख व उपविजेता टीम को 1 लाख रूपए पुरस्कार दिया जायेगा। वहीं मैन ऑफ द सीरिज सहित प्रत्येक मैच में मैन ऑफ द मैच आदि पुरस्कार भी दिये जायेंगे।