आजाद चौक से रामनगर मुक्तिधाम तथा पॉपुलर साइकिल से गौरव पथ तक की सड़कों का होगा कायाकल्प

महापौर नीरज पाल ने भूमि पूजन कर शुरू कराया काम

आजाद चौक से रामनगर मुक्तिधाम तथा पॉपुलर साइकिल से गौरव पथ तक की सड़कों का होगा कायाकल्प

भिलाई नगर/ नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र अंतर्गत सड़कों को सुधारने की दिशा में निगम कार्य कर रहा है। इसी के तहत करोड़ों रुपए की लागत से वैशाली नगर क्षेत्र के सड़कों का डामरीकरण एवं संधारण कार्य किया जाएगा। महापौर नीरज पाल ने भूमि पूजन कर डामरीकरण एवं संधारण कार्य को शुरू कराया। अब वैशाली नगर क्षेत्र की कई सड़कें दुरुस्त हो जाएंगे और गड्ढों से लोगों को निजात मिल पाएगा। निगम आयुक्त रोहित व्यास ने गुणवत्तापूर्ण कार्य करने  के साथ ही शीघ्र कार्य करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। पापुलर साइकिल से लेकर गौरव पथ तक के सड़क का उद्धार होगा, अब इस सड़क पर राहगीरों को हिचकोले नहीं खाने पड़ेंगे, आसानी से गंतव्य की ओर जाया जा सकेगा। इसके अलावा आजाद चौक से रामनगर मुक्तिधाम के सामने तक के सड़क का भी डामरीकरण एवं संधारण कार्य होगा। काफी समय से लोगों के द्वारा इसकी मांग की जा रही थी, जिसको देखते हुए महापौर नीरज पाल की पहल से इस सड़क का कायाकल्प किया जाएगा। रामनगर मुक्तिधाम में शव दाह को लेकर भी लोगो का आना-जाना लगा रहता है, एक प्रकार से यह सड़क व्यस्ततम मार्गो में से एक है। आजाद चौक से रामनगर मुक्तिधाम के सामने तक की सड़क के डामरीकरण और संधारण होने से अब इस क्षेत्र से गुजरने वालों को दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा। राहगीरों की राह भी आसान होगी। सड़क डामरीकरण और संधारण के लिए भिलाई के अलग-अलग क्षेत्रों में इसके लिए कार्य प्रारंभ किए जा रहे हैं। भिलाई की सड़कों की स्थिति में अब सुधार आने लगा है। शीघ्र ही सड़कें दुरुस्त हो जाएंगी और बारिश के दिनों में भी आवागमन आसान होगा तथा दुर्घटनाएं भी कम होंगी। भूमि पूजन के दौरान समीपस्थ महापुरुष की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर सम्मान भी किया गया। भूमि पूजन के दौरान निगम के सभापति गिरवर बंटी साहू, जिला अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर, लोक निर्माण विभाग के प्रभारी एवं महापौर परिषद के सदस्य एकांश बंछोर, महापौर परिषद के सदस्य केशव चौबे, वैशाली नगर के जोन अध्यक्ष रामानंद मौर्या एवं मदर टेरेसा नगर जोन के अध्यक्ष जलंधर सिंह, पार्षद शारदा राय तथा मोहल्ले के गणमान्य नागरिक आदि मौजूद रहे।