पेयजल समस्या से निपटने पार्षद पहले घुमेंगे वार्ड मे, फिर करेंगे प्लानिंग

पेयजल समस्या से निपटने पार्षद पहले घुमेंगे वार्ड मे, फिर करेंगे प्लानिंग

रिसाली। गर्मी में होने वाले भीषण पेयजल संकट को दूर करने नगर पालिक निगम एक नजर आया। सभी पार्षद न केवल महापौर शशि सिन्हा व सभापति केशव कुमार बंछोर के समक्ष समस्याओं पर खुली चर्चा की, बल्कि इसके निराकरण के लिए सुझाव भी रखे। महापौर ने प्राथमिकता के आधार पर पेयजल समस्या का निराकरण करने सभी पार्षदों को धरातल से जुड़कर सर्वे करने निर्देश दिए।
महापौर शशि सिन्हा ने गुरूवार को सभी दल के पार्षदांे से चर्चा की। उन्होंने संपूर्ण रिसाली क्षेत्र की समस्याओं पर प्रत्येक पार्षदों से चर्चा की। समस्याओं को सुनने के बाद त्वरित निराकरण के लिए महापौर ने पार्षदों से सुझाव भी मांगे। महापौर का कहना था कि वर्तमान में गर्मी की वजह से भूमिगत जल स्त्रोत नीचे चला गया है। पानी की समस्या हर वार्ड में है। उन्होंने सभी पार्षदों से कहा कि वे अपने-अपने वार्ड मे जमीनी स्तर पर सर्वे करे और अत्यधीक पानी की कमी वाले वार्ड को चिन्हित करे। बैठक में चंद्रभान सिंह ठाकुर, गोविन्द चतुर्वेदी, विलास राव बोरकर, अनूप डे, सनीर साहू, परमेश्वर कुमार, सोनिया देवांगन, ईश्वरी साहू के अलावा कांग्रेस, भाजपा व निर्दलीय पार्षद उपस्थित थे।

पार्षद बनाए फिक्स प्वाइंट
सर्वदलीय पार्षद बैठक में महापौर व सभापति ने कहा कि पानी की समस्या को दूर करने के लिए क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि अहम भूमिका निभाए। क्षेत्र भ्रमण के बाद जल आपूर्ति के लिए फिक्स प्वाइंट बनाए। इस बात का विशेष ध्यान रखे कि बनाए गए निर्धारित प्वाइंट में अधिक से अधिक लोगों को लाभ मिले। पार्षद द्वारा बताए स्थान पर ही पहले जल आपूर्ति की जाएगी।

विकास कार्यांे पर चर्चा
महापौर ने इस दौरान विकास कार्यों पर भी चर्चा की। महापौर व सभापति ने स्पष्ट कहा कि पार्षद केवल समस्या न बताए। साथ ही इस बात पर मुखर हो कि वे समस्याओं को दूर करने किस तरह का समाधान चाहते है। ताकि कार्य समय पर पूर्ण हो और त्वरित निराकरण हो सके।