फैट्री में खिला रहे थे ऑनलाइन सट्टा, पुलिस ने छापामार चार युवकों को पकड़ा

फैट्री में खिला रहे थे ऑनलाइन सट्टा, पुलिस ने छापामार चार युवकों को पकड़ा

भिलाई। पुलिस ने हैवी इंडस्ट्रीयल एरिया के एक फैक्ट्री में छापा मार रेड्डी अन्ना   ऑनलाइन सट्टा खिलाते चार युवकों को गिरफ्तार किया है। पुरानी भिलाई पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 4,5,7,8 छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत कार्रवाई की है। पुलिस ने आरोपियों से एचपी कंपनी का लैपटाप, 11 नग विभिन्न कंपनियों के की-पैड एवं एंड्रायड मोबाईल फोन, 3 विभिन्न बैंकों के पासबुक एवं 2 नग चेक बुक जब्त किया है। वहीं जिस फैट्री में ऑनलाइन सट्टा खिलाया जा रहा था उसके मालिक को भी नोटिस भेजने की जानकारी पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव ने दी है। 
पत्रकारवार्ता में पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव ने बताया कि टीम द्वारा ऑन लाईन गेमिंग एप महादेव, रेड्डी अन्ना, लॉयन बुक, अंबानी बुक, ऑरेंज बुक, परी बुक से जुड़े सट्टा कारोबारियों पर गोपनिय रूप से निगाह रखी जा रही थी। इस दौरान विशेष सूत्रों से जानकारी मिली कि भिलाई-3 थाना क्षेत्र के हैवी इंस्ट्रीयल एरिया स्थित एचआईए-12 फैक्ट्री में दुर्ग-भिलाई-रायपुर के कुछ युवक ऑनलाईन गेमिंग एप के माध्यम से सट्टा का कारोबार कर रहे है। सूचना पर फैक्ट्री में घेराबंदी कर रेड कार्रवाई क गई। इसमें ललित सिंह पिता सतेन्द्र सिंह उम्र 22 वर्ष निवासी शंकर नगर जामुल भिलाई, शुभम सिंह पिता नारायण सिंह उम्र 27 वर्ष निवासी शंकर नगर जामुल भिलाई, पारस कुमार पिता स्व. लिहिन दास उम्र 24 वर्ष निवासी भनपुरी रायपुर तथा सौरभ सिंह पिता रूपेन्द्र सिंह उम्र 24 वर्ष निवासी शंकर नगर जामुल भिलाई को गिरफ्तार किया गया। आरोपीगण लेपटॉप एवं एंड्रायड मोबाईल फोन के माध्यम से रेड्डी अन्ना बुक नंबर 92 का संचालन करते हुये लोगो को आनलाईन गेमिंग एप के माध्यम से रुपए पैसो के हार जीत का अंको के माध्यम से सट्टा खिलाते हुये पाये गये। आरोपियों से पूछताछ करने पर किसी नीरज नाम के व्यक्ति से 14 फीसदी कमीशन पर काम लेकर ऑनलाईन सट्टा का कारोबार संचालित करना बताया। मुख्य आरोपी सौरभ सिंह शंकारचार्य कॉलेज से गे्रजुएशन किया है तो वहीं दूसरा आरोपी उसका भाई शुभम सिंह सीएसआईटी दुर्ग से बीई किया है। वहीं पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दो एचडीएफसी बैंक का चेकबुक प्राप्त हुआ है। इनमें से एक चेकबुक कुम्हारी निवासी अनिल यादव तथा दूसरा चेकबुक कुम्हारी निवासी ललित कुमार का है। इनकी पतासाजी भी पुलिस द्वारा की जा रही है। 
इस कार्रवाई में एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट से सउनि पूर्ण बहादुर आरक्षक अमित दुबे, भावेश पटेल, समीम, जुगनु सिंह, पन्ने लाल, विक्रान्त कुमार, थाना भिलाई नगर से आरक्षक राजेश सिंह थाना पुरानी भिलाई से प्र.आर. राकेश सिंह, संदीप सिंह, कृष्णा सिंह की सराहनीय भूमिका रही।