दुर्ग एसपी डॉ. पल्लव की पहल: जेल में कैद पिता से तीन साल बाद मिली स्टेट टॉपर
भिलाई। दुर्ग पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव के सराहनीय पहल से आज स्टेट टॉपर छात्रा सानिया मरकाम को जेल में बंद उसके पिता से तीन साल बाद मिलने का मौका मिला। अत्यंत भावुक पल था जब एक पुत्री अपने पिता से तीन साल के बाद मिली। छात्रा सानिया ने इस पल के लिए पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव का आभार जताया।
ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा 10 मई को हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी परीक्षा 2022-23 का परिणाम घोषित की गई थी। हाई स्कूल में शासकीय आदर्श कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शाला दुर्ग की सानिया मरकाम ने 97.33 प्रतिशत के साथ मेरिट में सातवां स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार हायर सेकेण्डरी परीक्षा में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शाला पुरई दुर्ग के रितेश कुमार ने 96.66 प्रतिशत के साथ मेरिट में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। पुलिस अधीक्षक ने मेरिट लिस्ट में शामिल इन विद्यार्थियों के आवास पहुंचकर इस उपलबिध के लिए बधाई दी थी। इस दौरान छात्रा सानिया मरकाम ने पुलिस अधीक्षक से जेल में कैद अपने पिता से मिलने देने की अपील की थी। वह अपने पिता से तीन से नहीं मिल पाई है। पुलिस अधीक्षक ने तत्काल जेल प्रशासन से बात कर आज 11 मई को स्वयं जेल परिसर में उपस्थित होकर सानिया को उसके पिता से मिलवाया।