पति ही निकला पत्नी का हत्यारा, चरित्र पर करता था संदेह

पति ही निकला पत्नी का हत्यारा, चरित्र पर करता था संदेह

भिलाई। नेवई थाना पुलिस ने महिला की हत्या की गुत्थी सुलझा ली है। पति ही पत्नी का हत्यारा है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करते हुए घटना में प्रयुक्त धारदार चाकू को बरामद कर लिया है। 
मिली जानकारी के अनुसार थाना नेवई क्षेत्रान्तर्गत निवासी सरिता साहू पति रमेश साहू उम्र 35 वर्ष निवासी ठेठवारपारा टंकी मरोदा का अपने पति रमेश साहू के साथ विवाद होने से तीन वर्ष से अलग-अलग रह रही थी । रमेश साहू द्वारा अपनी पत्नी की चरित्र पर संदेह के चलते 10 मई 2023 को टंकी मरोदा शिव मंदिर के पास तेलगु पारा मोड के पास धारदार चाकू से पेट एवं सीने में प्राणघातक हमला कर हत्या कर दी गई थी। थाना नेवई में मर्ग क्रमांक  174 जाफौ कायम कर जांच दौरान आरोपी रमेश साहू पिता अग्रहिज राम साहू उम्र 38 वर्ष शिवपारा स्टेशन मरोदा के विरूद्ध धारा 302 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया था। 
थाना प्रभारी निरीक्षक ममता अली शर्मा के मार्गदर्शन  में हत्या के फरार आरोपी को पकड़ने के टीम गठित कर अलग अलग दिशा में रवाना किया गया था। आरोपी को संभावित आने जाने वाले जगहो पर नजर रखी गई थी। बाहर भाग जाने की संभावना पर रेल्वे स्टेशन व बस स्टेशन में भी टीम लगाया गया था तभी आरोपी की सूचना मिलने पर त्वरित कार्रवाई करते हुये गठित टीम द्वारा घटना के कुछ घण्टों बाद शिव पारा नर्सरी में आरोपी रमेश साहू पिता अग्रहिज राम साहू उम्र 38 साल निवासी शिवपारा स्टेशन मरोदा को घेरा बंदी कर पकड़ा गया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा जाता हैं।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी नेवई ममता अली शर्मा, सउनि गंगाराम यादव, रामचंद कंवर, प्रआर0 सूरज पाण्डेय, आरक्षक रवि बिसाई, अजित यादव, संजय निर्मलकर, लक्ष्मीनारायण यादव, चंदन भास्कर, सुमित पाल कुजुर का सराहनीय योगदान रहा।