पुलिस को मिली बड़ी सफलता, रात्रि गस्त के दौरान महादेव ऑनलाइन सट्टा से जुड़े दो युवक पकड़ा गया, एक फरार
भिलाई। रात्रि गस्त के दौरान भट्टी थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। कार की जांच के दौरान महादेव ऑनलाइन सट्टा से संबंध रखने वाले दो लोगों को पकड़ा गया है। वहीं एक आरोपी को उसके घर वालों द्वारा भगा दिया गया।
पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव से मिली जानकारी के अनुसार 16 मार्च की रात्रि गस्त के दौरान सेक्टर-2 में एक कार को चेकिंग के लिए पुलिस द्वारा रोका गया। पुलिस द्वारा राजबीर सिंग निवासी आनद चौक पांच रास्ता सुपेला भिलाई का मोबाइल जांच करने पर महादेव आईडी के लिए एकाउंट नंबर और आईडी लकी निवासी सेक्टर-4 के द्वारा उपलब्ध कराना पाया गया। सूचना पर पुलिस उसके घर सेक्टर-4 गए। वहां पर लकी और उसके भाई लोग शराब के नशे में थे। तीन पुलिस कर्मी द्वारा लकी को गाड़ी में बैठने के लिये बोलने पर गाड़ी में न बैठकर चिल्लाना चालू कर दिया और उसके भाई लोग आकर उसे खिंचकर ले जाने की कोशिश करने लगे। चुकी पुलिस कर्मी तीन थे और आरोपी की ओर से 4-5 लोग थे। इसलिए लकी को गाड़ी में बैठने नहीं दिए। लकी के चिल्लाने पर घर से उसकी माँ आकर अपने लड़के को बचाने के लिए उसे भगा दिया। राजबीर सिंह के द्वारा रजत साहनी पिता दिलीप साहनी उम्र 25 वर्ष निवासी पांच रास्ता सुपेला को एकाउंट बेचने पर रजत को थाना लाया गया है। बताया जाता है कि लकी के द्वारा महादेव आईडी का पैनल चलवाया जा रहा था।