दुर्ग जिले में बड़ा हादसा, चाइनीज मांजा से कटी बच्चे की सांस नली

दो दिन पहले ही क्राइम डॉन ने कलेक्टर से मांजा विक्रेताओं पर प्रतिबंध लगाने की मांग की थी

दुर्ग जिले में बड़ा हादसा, चाइनीज मांजा से कटी बच्चे की सांस नली

भिलाई। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में चाइनीज मांजा के कारण एक बड़ा हादसा हो गया। पिता के साथ स्कूटी में जा रहे एक 5 वर्षीय बच्चे की चाइनीज मांजा के कारण सांस की नली कट गई। ज्ञात हो कि इस संबंध में क्राइम डॉन ने कई बार समाचार प्रकाशित कर चाइनीज मांझा को दुर्ग जिले में प्रतिबंध लगाने की मांग कर चुकी है। जनहित में 2 दिन पहले दुर्ग जिला कलेक्टर पुष्पेंद्र मीना से भी इस विषय में चर्चा की गई तो उन्होंने चाइनीज मांजा बेचने वालों पर कार्रवाई का आश्वासन दिए थे, लेकिन चाइनीज मांजा पर प्रतिबंध लगाने अब तक कोई निर्देश जारी नहीं की गई।
जानकारी के अनुसार महावीर कॉलोनी दुर्ग निवासी 5 साल का बच्चा अपने पिता विकास जैन के साथ बाजार जा रहा था। इस दौरान पतंग का चाइनीस मांजा स्कूटी पर पीछे बैठे बच्चे के गले में फंस गया। स्कूटी आगे बढ़ने के साथ ही तनाव बढ़ते जाने से उसकी सांस की नली व दिमाग से हार्ट तक खून पहुंचाने वाली जुगलर वैन कट गई। खून निकलता देख बच्चे के पिता ने बिना देर किए उसे सीधे नेहरू नगर के पल्स हॉस्पिटल इलाज के लिए लेकर पहुंचे।
यहां के एनेस्थेटिक डॉ. निशांत बघेल ने सबसे पहले वेंटिलेटर से बच्चे को सांस देने का इंतजाम किया। डॉ. अपूर्व वर्मा, डॉ. सत्येंद्र ग्यानी, डॉ. शैलेंद्र, डॉ. प्रभाकर की टीम ने सर्जरी कर नली व वेन को जोड़ा। 3 दिन तक इलाज चलने के बाद बच्चे को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।