शराब पीकर लोक आयोग पहुंचे आईएएस अफसर को मुख्यमंत्री पद ने हटाया

शराब पीकर लोक आयोग पहुंचे आईएएस अफसर को मुख्यमंत्री पद ने हटाया

रायपुर। आईएएस अधिकारी सुधाकर खलखों के शराब पीकर कार्यालय पहुंचने की जानकारी होते ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ लोक आयेग के पद से हटाने के निर्देश दे दिए। श्री खलखो छत्तीसगढ़ लोक आयोग के सचिव थे। लोक आयोग से हटाने का आदेश जारी कर दिया।
जानकारी के अनुसार आईएएस सुधाकर खलखो आये दिन शराब पीकर दफ्तर पहुंच रहे थे। लोक आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति टी.पी. शर्मा ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से इसकी शिकायत की थी। उसके बाद खलखो को लोक आयोग से हटाने का आदेश जारी हो गया। सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी आदेश के मुताबिक 2012 बैच के आईएएस अफसर सुधाकर खलखो को मंत्रालय बुला लिया गया है। उनको अभी बिना विभाग संयुक्त सचिव बनाया गया है। खलखो जून 2022 में ही लोक आयोग का सचिव बनकर आये थे। उससे पहले वे ग्रामोद्योग, हस्तशिल्प विकास बोर्ड, माटी कला बोर्ड और हाथकरघा विकास और विपणन संघ की जिम्मेदारी संभाल चुके थे। लोक आयोग में उनका शराब पीकर अजीब हरकते की जानकारी के बाद अब उन्हें लोक आयोग से हटा दिया गया है। उनकी जगह पर 2009 बैच के कअर अनुराग पाण्डेय को लोक आयोग के सचिव की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है। अनुराग के पास अभी जल संसाधन विभाग के विशेष सचिव हैं। उनके पास राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग की अतिरिक्त जिम्मेदारी है। अब लोक आयोग के सचिव की जिम्मेदारी भी उनसे जुड़ गई है।
बताया जाता है कि आईएएस सुधाकर खलखो गुरुवार सुबह 9.30 बजे नगर निगम के पास स्थित लोक आयोग के कार्यालय पहुंचे गये थे। उस समय वे नशे में धुत थे। एक कर्मचारी ने उनसे कमरे में चलकर बैठने को कहा तो भड़क गए। बाहर बैठे-बैठे हवा में गाली देने लगे। लोक आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति टी.पी. शर्मा के कहने पर कर्मचारियों ने इसकी सूचना आईएएस के घरवालों को दी। बाद में सुधाकर खलखो के पिता वहां पहुंचे और उन्हें घर लेकर गए।