भिलाई भट्टी थाना पुलिस की सूदखोरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, ब्याज में 3 परसेंट प्रतिदिन के हिसाब से पैसा चलाने वाले 5 लोगों पर FIR
भिलाई। भिलाई भट्टी थाना पुलिस ने सूदखोरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 17 नग कोरा हस्ताक्षरित स्टाम्प पेपर एवं 09 नग हस्ताक्षरित बैंक चेक तथा प्रामेसरी नोट 95 नग जब्त किया गया है। आरोपी के खिलाफ धारा 384,427,34 भादवि 4 छ. ग. नृणियों का संरक्षण अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई।
वर्तमान समय के परिप्रेक्ष्य में शहरी क्षेत्र में लगातार बढ़ते हुए सुदखोरो के प्रकोप से बचाव हेतु तथा सूदखोरों के विरुद्ध पूर्ण रूप से अंकुश लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक दुर्ग डॉक्टर अभिषेक पल्लव के मार्गदर्शन एवं अति. पुलिस अधीक्षक शहर संजय ध्रुव तथा नगर पुलिस अधीक्षक निखिल राखेचा (भा.पु.से.) के निर्देशानुसार लगातार थाना क्षेत्र में कार्य किया जा रहा था। प्रार्थिया रेणुका सिंग पति संदीप सिंग उम्र 32 वर्ष पता क्वाटर नं. 03एफ, सड़क 14ए, सेक्टर 02 भिलाई की दिनांक 29/12/2022 को थाना उपस्थित आकर लिखित आवेदन प्रस्तुत कर रिपोर्ट दर्ज करायी कि वर्ष 2022 सितम्बर, अक्टूबर महीने में अपने पिताजी के ईलाज हेतु तथा घरेलू खर्च के लिए श्रद्धा एवं सुशील, शानुराय एवं अमर राय, रश्मी नागर निवासी भिलाई से अलग अलग दिनांक में 06.80 लाख रुपये नगद एवं ऑनलाईन के माध्यम से लिया गया था, उक्त रकम का 10 दिवस में 30 प्रतिशत ब्याज के हिसाब से अनावेदकगणों द्वारा कर्जा दिया गया था। आवेदिका द्वारा कर्ज लिये गये मूल धन 06.80 लाख रूपय को अतिरिक्त 4,27,000/- रुपये व्याज के रूप में दे चुकी थी. कर्ज देते समय अनावेदकगणों द्वारा आवेदिका से कोरा चेक हस्ताक्षरित युक्त एवं कोरा स्टाम्प पेपर हस्ताक्षर लेकर रखे है, आये दिन पांची अनावेदकगणों द्वारा मूलधन एवं ब्याज की राशि देने हेतु शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था, एवं दिनांक 23/12/2022 को अनावेदकगणों द्वारा आवेदिका के मायके क्वाटर नंबर 55ई, सड़क 16, सेक्टर 02 में दिन के 01:00 बजे करीबन घर आकर जोर जोर से चिल्लाकर मूलधन एवं व्याज की राशि जल्दी दो ठीक नहीं होगा कहकर धमकी देते हुए सामने का दरवाजा डर के कारण आवेदिका द्वारा नहीं खोलने पर अनावेदकगणों द्वारा पीछे के दरवाजा को तोड़फोड़ कर दिए एवं घर में रखे एक्टीवा बाहन क्रमांक सीजी 07 बीवाय 8329 को अपने साथ ले गये एवं धमकी दिए कि जब पैसा होगा तब बाहन गाड़ी को आकर ले जाना प्रार्थिया की रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना किया जा रहा है, उक्त प्रकरण से संबंधित पाँचों आरोपियों को 41(1) (क) दप्रसं का नोटिस तामिल कर अपना पक्ष प्रस्तुत करने हेतु हिदायत दिया गया है।
अगर आपको भी है सूदखोरों से परेशान तो पुलिस ने करी शिकायत
उक्त आरोपियों के विरूद्ध उचित वैधानिक कार्यवाही की जाती है। वर्तमान परिप्रेक्ष्य में सूदखोरों द्वारा कर्ज लिए हुए व्यक्ति को इस प्रकार से प्रताड़ित किया जाता है कि कभी कभी कर्ज लिए हुए व्यक्ति ना चाहते हुए भी आत्मघाती कदम उठा लेते है। अतः दुर्ग पुलिस आप सभी जनता से निवेदन करती है कि इस तरह की घटना आपके साथ परिलक्षित होने पर तत्काल पुलिस सहयोग लेकर सूदखोरों के विरूद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही करायें। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक कृष्ण कुमार कुशवाहा, उनि रेमनदास गैण्डरे, आरक्षक शैलेष यादव, शफीक खान, महिला आरक्षक मोनी रावटे की उल्लेखनीय भूमिका रही।
गिरफ्तार आरोपी
1. सुशील कुमार खंण्डागडे पिता श्री आर. आर. खंण्डागड़े उम्र 43 वर्ष
2. श्रीमती श्रद्धा खंण्डागड़े पति सुशील कुमार खंण्डागडे उम्र 35 वर्ष पता क्वाटरनंबर 01डी, सड़क 33, सेक्टर 01 भिलाई
3. अमर राय पिता बलवंत राय उम्र 32 वर्ष
4. श्रीमती शानू राय पति अमर राय उम्र 30 वर्ष पता शिवधाम मंदिर के पास, नंदनी रोड, इंडस्ट्रीयल एरिया थाना जामुल
5. श्रीमती रश्मि नायर पति श्री एम. अजीज नायर उम्र 30 वर्ष पता क्वाटर नंबर 12सी, सड़क 30, सेक्टर 07 थाना भिलाई नगर जिला दुर्ग