संकुल समन्वयक ने किया प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक शाला परसदा का अवलोकन

संकुल समन्वयक ने किया प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक शाला परसदा का अवलोकन

मौखिक स्पीड गणित , प्रश्नोत्तरी सहित विविध गतिविधियों का हुआ आयोजन          

पाटन ।संकुल स्त्रोत केंद्र परसदा (कुम्हारी) के संकुल शैक्षिक समन्वयक ललित कुमार बिजौरा द्वारा आज दिनांक 3 दिसम्बर दिन शनिवार को शासकीय प्राथमिक एवम उच्च प्राथमिक शाला परसदा का अवलोकन किया गया । सर्वप्रथम शासकीय प्राथमिक शाला परसदा का अवलोकन किया गया। अवलोकन के दौरान दर्ज 152 छात्र--छात्राओं में से 129 छात्र--छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यरत 2 शिक्षक शालेय कार्य में उपस्थित रहे । बस्तारहित दिवस में बच्चों को योगाभ्यास , स्थानीय खेलकूद -कबड्डी , दौड़ , फुगड़ी का अभ्यास कराया गया । संकुल शैक्षिक समन्वयक ललित कुमार बिजौरा द्वारा छात्र--छात्राओं का ग्रुप बनाकर मौखिक एवम स्पीड गणित एवम छत्तीसगढ़ के सामान्य ज्ञान पर आधारित प्रश्नोत्तरी किया गया । छात्र--छात्राओं ने उत्साहपूर्वक प्रश्नों के जवाब दिये । उन्होंने उपचारात्मक शिक्षण नियमित रूप से बच्चों को देने एवम निर्धारित दक्षता हासिल करने नवाचारी गतिविधियों के माध्यम से आवश्यक पहल हेतु शिक्षकों को प्रेरित किया । शासकीय उच्च प्राथमिक शाला परसदा में दर्ज संख्या 116 एवम उपस्थिति 89 तथा पदस्थ शिक्षक 7 एवम उपस्थित 6 शिक्षक रहे । अवलोकन के दौरान शाला प्रबन्धन समिति प्राथमिक शाला परसदा के उपाध्यक्ष  करन साहू , प्रधानपाठक  सत्येंद्र कुमार यदु ,  पवन कुमार साहू , श्रीमती पूर्णिमा यादव  ,  नरेश यादव ,  सुशील साहू , श्रीमती मीना सोनवानी ,  दुष्यंत वर्मा ,  कौशल कुमार शुक्ला , स्वंयसेवी शिक्षिका श्रीमती मेनका ठाकुर , कु.छाया साहू , श्रीमती दुलेश्वरी साहू उपस्थित थे।