अवैध रुप से शराब बेचने वाले आरोपी को भिलाई नगर पुलिस ने किया गिरफ्तार
भिलाई। थाना भिलाई नगर क्षेत्र मे अवैध रुप से शराब बेचने वाले आरोपी को भिलाई नगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 30 पौवा देशी मसाला मदिरा कीमती 3300 रुपए एवं 640 रुपये बिक्री रकम बरामद की गई है।
जिले मे नशाखोरी एवं अवैध कारोबार मे रोक लगाने एवं थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था को बनाए रखने के लिए जिला दुर्ग के पुलिस अधीक्षक डा. अभिषेक पल्लव भा.पु.से. के द्वारा दिये गये दिशा निर्देशो का कड़ाई से पालन करते हुये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर जिला दुर्ग संजय ध्रुव एवं नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर निखिल राखेचा ( भापुसे.) के मार्गदर्शन मे कार्यवाही की गई।
दिनांक 19.12.2022 को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ कि, रुआबांधा बस्ती भिलाई निवासी ललित यादव अपने पास घटना स्थल आजाद चौक बरगद पेड़ के पास रुआबांधा बस्ती भिलाई मे सफेद बोरी में देशी मसाला शराब रखकर बिक्री कर रहा है। जिसकी सूचना पर हमराह स्टाफ एवं गवाहन के रवाना होकर मुखबीर के बताये स्थान पर पहुंचकर आरोपी ललित यादव पिता गंगाराम यादव उम्र 30 साल निवासी आजाद चौंक रुआबांधा बस्ती भिलाई के कब्जे से 30 पौवा देशी मसाला मदिरा को बिक्री करते पाए जाने पर आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 692/2022 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार किया जाकर न्यायिक अभिरक्षा हेतु माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है |