बीएसपी का एक जीएम, दो डीजीएम, बीएसएफ का एक जवान, चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज के 2 स्टाफ सहित दुर्ग जिले से 105 संक्रमित मरीज मिले

भिलाई इस्पात संयंत्र की ओर से किए गए 128 लोगों के टेस्ट में 41की रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुए

बीएसपी का एक जीएम, दो डीजीएम, बीएसएफ का एक जवान, चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज के 2 स्टाफ सहित दुर्ग जिले से 105 संक्रमित मरीज मिले

दुर्ग 25 जुलाई । दुर्ग जिले में आज 105 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं जिसमें बीएसपी एक जीएम, दो डीजीएम दो डॉक्टर सहित 41 संक्रमित मरीज मिले हैं। के अलावा बीएसएफ का एक जवान, चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज से दो स्टॉप की रिपोर्ट भी पॉजिटिव प्राप्त हुई है।

जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जेपी मेश्राम ने बताया कि जिले में आज भी नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान के लिए कुल 807 टेस्ट किए गए थे जिसमें से 105 की रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है। आज मिले संक्रमित मरीजों में भिलाई इस्पात संयंत्र की ओर से किए गए 128 लोगों के टेस्ट में 41की रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है। जिसमें एक महाप्रबंधक दो उप महाप्रबंधक सेक्टर 9 अस्पताल से 2 डॉक्टर की रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है। इसके अलावा बीएसएफ वैशाली का एक जवान चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज से तो स्टाफ एवं गवर्नमेंट नर्सिंग कॉलेज से एक छात्रा की रिपोर्ट भी पॉजिटिव प्राप्त हुई है। जिले में लगातार कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है। डॉक्टर मेश्राम ने कहां की कोरोना महामारी के संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए एक मात्र उपाय टीकाकरण है इसलिए नागरिकों को चाहिए कि अपने घर के समीपस्थ स्थित टीकाकरण केंद्र में पहुंचकर वैक्सीन लगाएं।